दिल्ली

delhi

कांग्रेस के 'तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा' पर रक्षा मंत्री का पलटवार, कहा- हम 10 बार मुख्यमंत्री बदलें, हमारी मर्जी

By

Published : Jan 6, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 7:56 PM IST

बीजेपी पर कांग्रेस का निशाना इस बात को लेकर रहता है कि उन्होंने एक ही कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री बदले. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर कांग्रेस को जवाब दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने कभी किसी को प्रोजेक्ट कर चुनाव नहीं लड़ा. पार्टी का मुख्यमंत्री बदलना हमारा अंदरूनी मामला है. हम तीन क्या 10 मुख्यमंत्री बदलें, हमारी मर्जी. बता दें कि इससे पहले तीन जनवरी को कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए उत्तराखंड चुनाव के लिए थीम सॉन्ग- तीन तिगाड़ा- काम बिगाड़ा लॉन्च किया था.

rajnath singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

उत्तरकाशी :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तरकाशी में आज विजय संकल्प रैली का समापन किया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री बदलने को लेकर विपक्ष के हमलावर रुख पर पलटवार किया. राजनाथ सिंह ने कहा हम पांच साल में दस बार मुख्यमंत्री बदलें इससे आप को क्या, ये पार्टी का अंदरुनी मामला है.

राजनाथ सिंह ने कहा हमने कभी किसी को प्रोजेक्ट कर चुनाव नहीं लड़ा. अगर हम किसी के चेहरे पर चुनाव लड़ते तो हम कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बदलते. राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा ने पार्टी के तौर पर और कमल के निशान पर चुनाव लड़ा था. जिसके कारण हमने राज्य में अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारियां दी. उन्होंने कहा हमारा कोई भी मुख्यमंत्री बुरा नहीं था.

राजनाथ सिंह ने कहा भाजपा एक बड़ी पार्टी है. यहां सभी फैसले सोच समझ कर लिये जाते हैं. ये सभी फैसले पार्टी करती है कि किस को क्या जिम्मेदारी देनी है. इस सभी बातों को ध्यान में रखकर ही हम लोगों ने मुख्यमंत्री बदल दिया.

उत्तरकाशी में राजनाथ सिंह का संबोधन

बता दें उत्तरकाशी में बीजेपी की विजय संकल्प रैली के समापन के मौके पर राजनाथ सिंह ने ये सब बातें कहीं. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह भी यहां मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के सबसे वरिष्ठ सदस्य 106 वर्षीय भुलई भाई से की मुलाकात, बताया- कृष्ण-सुदामा का मिलन

गंगोत्री विधानसभा सीट में विजय संकल्प रैली का समापन बीजेपी की एक विशेष रणनीति मानी जा रही है. क्योंकि गंगोत्री विधानसभा सीट से जो भी विधायक जीता है आज तक उसी पार्टी की सरकार बनती आई है. बीजेपी भी इसी मिथक के साथ चल रही है. गंगोत्री विधानसभा सीट सैन्य बाहुल्य क्षेत्र है. यही कारण है कि सैनिकों को लुभाने के लिए खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी की विजय संकल्प रैली के समापन पर उत्तरकाशी पहुंचे थे.

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand assembly election 2022) के लिए डिजिटल प्रसार की दौड़ में कांग्रेस भी अन्य दलों की तर्ज पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव दिखाई दे रही है. इस क्रम में विगत तीन जनवरी को नई दिल्ली AICC मुख्यालय में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस का थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया था.

यह भी पढ़ें-चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस का थीम सॉन्ग लॉन्च, 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा'

2 मिनट 48 सेकंड के इस थीम सॉन्ग के बोल- 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा, भाजपा नहीं आएगी दोबारा' है. जिसमें बीजेपी सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई और चुनावी वादों को लेकर निशाना साधा गया है.

Last Updated : Jan 6, 2022, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details