दिल्ली

delhi

MP: बाप रे बाप... मरीज के पेट में मिला गिलास, अंदर पहुंचने की कहानी जानकर उड़ जाएंगे होश

By

Published : Oct 4, 2022, 8:34 AM IST

राजगढ़ के जिला अस्पताल में एक अलग ही मामला सामने आया है, यहां मरीज का एक्सरे कराया तो बुजुर्ग के पेट में गिलास मिला. अब सर्जरी के बाद गिलास को निकाला जाएगा. खास बात यह है कि, बुजुर्ग के पेट में यह गिलास पहुंचा कैसे, इसके पीछे जो बातें सामने आ रहीं हैं वह दिल को दहला देने वाली हैं. (Glass Found in Patient Stomach) (Glass Stuck In Stomach)

Etv Bharat
Etv Bharat

राजगढ़।जिला चिकित्सालय में एक अजीब मामला देखने को मिला है, दरअसल अस्पताल में भर्ती वृद्ध रामदास के पेट के अंदर एक गिलास फंसा हुआ है. बताया जा रहा है कि यह गिलास पिछले 4 माह से उसके पेट अंदर है. आरोप यह है कि कुछ लोगों ने उसे निर्वस्त्र करके मारपीट की और बाद में गिलास के ऊपर बैठा दिया. यह मामला उस समय का है जब वह अमावता गांव में गया था, मारपीट के दौरान जब वृद्ध को गिलास के ऊपर बैठाया तो यह गिलास ही उसके पेट में चला गया.(Glass Found in Patient) (Glass Stuck In Stomach)

राजगढ़ बुजुर्ग के पेट में गिलास

गांव के लोगों ने पहुंचाया अस्पताल: ग्रामीणों ने यह अमानवीय हरकत की और मौके से भाग गए, तब से वृद्ध की तरफ ना तो कोई देख रहा है और ना ही किसी तरह का कोई संज्ञान लिया जा रहा है. यह घटना 4 महीने पुरानी है, लेकिन आरोपियों के डर और शर्म के कारण पीड़ित ने किसी को जानकारी नहीं दी, अब लगातार दर्द बढ़ रहा है. ऐसे में उसे रहा नहीं गया और चाटूखेड़ा पहुंचकर ग्रामीणों को जानकारी दी. इसके बाद गांव के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.

जांच टीम ने बताया अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, डॉक्टर समेत 4 की होगी सेवा समाप्त

पीड़ित का बयान दर्ज: फिलहाल बुजुर्ग रामदास का अस्पताल में इलाज जारी है, पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज किए हैं. इस घटना को 4 महीने बीत चुके हैं और अभी तक रामदास ने किसी को जानकारी नहीं दी. उसे यह भी नहीं पता कि उसके साथ मारपीट करने वाले कौन थे, ऐसे में एक संदेह है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी गलती से यह गिलास गुप्तांग से अंदर गया हो. बात जो भी हो लेकिन अब इस मामले में जांच होने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. (Glass Found in Patient) (Glass Stuck In Stomach)

ABOUT THE AUTHOR

...view details