दिल्ली

delhi

Rajasthan Literature Festival: अमिताभ बच्चन को करोड़पति मैंने बनाया-बोकाडिया, बोलीं इला अरुण-चोली जैसे गाने फिर गाउंगी

By

Published : Mar 27, 2023, 8:53 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 9:05 PM IST

जोधपुर में राजस्थान साहित्य उत्सव आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निर्देशक केसी बोकाडिया भी पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को करोड़पति बनाने वाला मैं ही हूं.

rajasthan literature festival
अमिताभ बच्चन को करोड़पति मैंने बनाया-बोकाडिया

बोलीं इला अरुण-चोली जैसे गाने फिर गाउंगी

जोधपुर. राजस्थान साहित्य उत्सव में सोमवार को मीराबाई सभागार में राजस्थान का संगीत एवं फिल्म परिदृश्य विषय पर सत्र आयोजित किया गया. जिसमें फिल्म निर्माता व निर्देशक केसी बोकाडिया शामिल हुए. वह बोले कि मैंने अपनी अधिकतर फिल्मों में राजस्थान को फिल्माया है. उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन को करोड़पति बनाने वाले वह स्वयं हैं. नब्बे के दशक में अमिताभ लाखों में फीस लेते थे. उस समय हमने उन्हें एक करोड़ का ऑफर दिया था. इसके बाद हमने लाल बादशाह फिल्म बनाई थी.

मुझे राजस्थान से हमेशा से प्यार रहाः बोकाडिया बोले मुझे राजस्थान से हमेशा प्यार रहा है. अपनी मातृभूमि और उसके कलाकारों को हमेशा प्राथमिकता देता हूं. बोकाडिया ने फिल्म निर्माण से जुड़ी चुनौतियों पर भी बात कही. सत्र में राजस्थान मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोरोणा ने कहा कि सरकार ने राजस्थानी फिल्मों के प्रोत्साहन के लिए भी नीति बनाई है, जिसका लाभ मिलेगा. गौरतलब है कि केसी बोकाडिया मूलत नागौर जिले के मेडता सिटी के रहने वाले हैं. उन्होंने हिंदी फिल्म जगत में अथक मेहनत कर अपनी जगह बनाई.

ये भी पढ़ेंःRajasthan Literature Festival 2023 : साहित्य और समाज के सरोकार पर संवाद, पद्मश्री अनवर खां के सुरों ने लगाया चार चांद

भोजपुरी दर्शक देखतें है तब फिल्में चलतीःफिल्म कलाकार एवं गायिका इला अरुण ने कहा कि राजस्थानी फिल्मों को चलाने का सबसे बड़ा जिम्मा राजस्थान के दर्शकों का है. अगर वे फिल्में देखेंगे तो लोग फिल्में बनाएंगे. आज भोजपुरी फिल्में क्यों चल रही है, क्योंकि वहां के दर्शक उनको देखते हैं. राजस्थान साहित्य उत्सव में राजस्थान का संगीत एवं फिल्म परिदृश्य परिचर्चा में शामिल होने आई इला अरुण ने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि लोग भाषा जाने और फिल्म मेकर अच्छी फिल्में बनाए. साथ में सरकार का भी सहयोग मिले तो यह राजस्थानी फिल्मों का बाजार बनेगा.

ये भी पढ़ेंःLiterature Festival: कुमार विश्वास का बीजेपी पर व्यंग्य! कहा- आज कबीर होते तो उनके खिलाफ हजारों मुकदमे होते

अब भी चोली जैसे गाने गाउंगीः इला अरुण का गाया गाना 'चोली के पीछे क्या है' सुपरहिट रहा है. क्या वे ऐसा गाना गाने को तैयार है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बिलकुल जरूर गाउंगी. उस समय जब यह गाना हिट हुआ था, तो मैंने गाने से परहेज किया. बाद में लोगों ने फूहड़ तरीके से चोली के गाने बनाए. उस गाने को सुभाष घई ने बहुत मेहनत से बनाया था. अब भी अगर मुझे वैसा गाना मिलेगा तो मैं जरूर गाउंगी.

Last Updated : Mar 27, 2023, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details