दिल्ली

delhi

Jodhpur Cylinder Blast Case : सरकार ने पैकेज में 3 लाख बढ़ाए, पूर्व CM राजे ने पीड़ित परिवारों को लिया गोद

By

Published : Dec 20, 2022, 4:27 PM IST

राज्य सरकार ने भूंगरा त्रासदी मामले (Jodhpur Cylinder Blast Case) में मुख्यमंत्री सहायता कोष की राशि दो लाख रुपए से बढ़ा कर पांच लाख रुपए कर दिए हैं. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को भूंगरा गांव जाकर पीड़ितों से मुलाकात की.

Government extended relief package in Jodhpur, Jodhpur Cylinder Blast Case
जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट मामले में पीड़ितों से मिलने पहुंची पूर्व सीएम.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंची जोधपुर.

जोधपुर. राज्य सरकार ने भूंगरा त्रासदी मामले में मुख्यमंत्री सहायता कोष की राशि दो लाख रुपए से बढ़ा कर पांच लाख रुपए कर दिए हैं. शेरगढ़ विधायक मीना कंवर ने बताया कि मृतक को बीस लाख पैकेज मिलेगा. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को भूंगरा गांव जाकर पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने हादसे (Jodhpur Cylinder Blast Case) के पीड़ित परिवारों को गोद लेने का ऐलान किया. इसके अलावा बीजेपी के कुछ नेताओं के एक कमेटी बनाकर पूरा सर्वे कर जिन जिन लोगों को नुकसान हुआ है. उनको राहत देने की भी बात कही है.

पूर्व सीएम राजे ने पूर्व विधायक बाबूसिह राठौड़ पूर्व, प्रदेश मंत्री के के विश्नोइ, पूर्व देहात भोपालसिह बड़ला, अर्जुनसिह उचियारडा सहित पांच लोगों की कमेटी बनाई है. जो सभी परिवार से मिलकर सर्वे करके रिपोर्ट बनाकर देंगे. राजे ने सगत सिंह के मकान का निर्माण समेत अन्य जो भी आवश्यकताएं होगी उसके लिए आश्वाशन दिया है. सभी परिवारों के भोजन की व्यवस्था करने का भी ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें: Sachin Pilot In Jodhpur: भूंगरा हादसे पर पायलट की डिमांड, बोले- राहत पैकेज बढ़ाए सरकार

राजे ने हादसे को हृदय विदारक बताते हुए कहा की इस गांव के विकास के लिए वह केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी से बात करेगी. जिससे यहां आवश्यक और आधारभूत सुविधाएं विकसित की जा सके. इससे पहले उन्होंने महात्मा गांधी अस्पताल जाकर इलाजरत घायलों से मुलाकात की. बता दें कि राज्य सरकार ने मृतकों के लिए 17 लाख का पैकेज घोषित किया था, लेकिन इस पैकेज में चिरंजीवी योजना के तहत प्रत्येक परिवार को पांच लाख मिलना है. इस बीच मंगलवार को सरकार ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से तीन लाख की राशि बढ़ाकर करने का भी दावा किया है.

जानिए पूरा मामला-जोधपुर के शेरगढ़ के भूंगरा गांव में 8 दिसंबर को सगत सिंह के पुत्र सुरेंद्र सिंह के बरात रवाना होने वाली थी. उस दौरान घर के अंदर रखे दो गैस सिलेंडर फट गए. इससे दूल्हे के आसपास खड़े परिवार के लोग चपेट में आ गए. इनमें सर्वाधिक महिलाओं की संख्या थी. महात्मा गांधी अस्पताल में 55 लोगों को उपचार के लिए लाया गया, इनमें से अब तक 35 की मौत हो चुकी है. जबकि 5 जनों को छुट्टी दी गई है. 15 जनों का अभी उपचार चल रहा है. हादसे में सगत सिंह उसकी पत्नी की भी मौत हुई है. दूल्हा सुरेंद्र अभी अस्पताल में भर्ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details