दिल्ली

delhi

Rajasthan : CM अशोक गहलोत को दी PM मोदी ने 'गारंटी'- कांग्रेस सरकार की जनहित योजना रहेगी जारी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 4:28 PM IST

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने साफ किया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा सिर्फ कमल होगा. इस दौरान उन्होंने सीएम गहलोत की ओर से राजस्थान में योजनाएं बंद न करने की गारंटी को लेकर किए जा रहे सवाल पर भी जवाब दिया है.

PM Modi slams Gehlot Government
PM Modi slams Gehlot Government

चित्तौड़गढ़.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे पर रहे. यहां विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने गहलोत सरकार को घेरा और साफ कर दिया कि अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा सिर्फ कमल होगा. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में गहलोत सरकार ने राजस्थान की क्रेडिट को खराब कर दिया है. सिर्फ अपनी सरकार बचाने में लगे रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस की तमाम जनहित योजना को जारी रखा जाएगा.

राजस्थान को केवल बदनाम ही किया:पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और यह खुद मुख्यमंत्री ने भी मान लिया है, लेकिन हम विश्वास दिलाते हैं कि कांग्रेस की तमाम जनहित योजना को जारी रखा जाएगा. पेपर लीक मुद्दे को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि सरकार बनने पर हिसाब-किताब किया जाएगा और संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. अपने शासनकाल में गहलोत ने राजस्थान को केवल बदनाम ही किया है. अराजकता, दंगे और पत्थरबाजी का नाम आते ही राजस्थान की तस्वीर सामने आती है. महिला और दलितों पर अत्याचार के मामले में राज्य देश में पहले पायदान पर है.

पढ़ें. PM Attack On Gehlot Government : गहलोत सरकार पर पीएम मोदी के तीखे प्रहार, कन्हैयालाल हत्याकांड पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

इन अभियान में आएगी तेजी : इससे पूर्व उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से पूर्व 1 अक्टूबर को हुए स्वच्छता कार्यक्रमों से की. साथ ही स्वछता आंदोलन को जन आंदोलन का रूप देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बापू के स्वच्छता, स्वावलंबन और विकास को हमारी सरकार ने बीते 9 वर्षों में विस्तार दिया है. गैस पाइपलाइन बिछाने का अभूतपूर्व काम हो रहा है. मेहसाणा से बठिंडा तक पाइपलाइन का काम अंतिम चरण में है. पाली-हनुमानगढ़ खंड का लोकार्पण किया गया. इससे राजस्थान में इंडस्ट्रिज का विकास होगा, हजारों रोजगार बनेंगे. बहनों के किचन में पाइप से सस्ती गैस पहुंचाने का हमारा अभियान तेज होगा. आज यहां रेलवे और सड़क से जुड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी हुआ. इन सारी सुविधाओं से मेवाड़ की जनता का जीवन आसान होगा.

राजस्थान में भविष्य की संभावनाएं : उन्होंने आगे कहा कि ट्रिपल आईटी का नया कैंपस बनने से एजुकेशन हब के रूप में कोटा की पहचान और सशक्त होगी. राजस्थान वह प्रदेश है जिसके पास अतीत की विरासत है, वर्तमान का सामर्थ्य है और भविष्य की संभावनाएं हैं. राजस्थान की यह 'ट्रिपल' शक्ति देश का सामर्थ्य भी बढ़ाती है. जयपुर में गोविंद देव मंदिर, सीकर में खाटू श्याम मंदिर और राजसमंद में नाथद्वारा पर्यटन का हिस्सा है. इससे राजस्थान का गौरव बढ़ेगा और पर्यटन उद्योग को भी बहुत लाभ होगा.

पढ़ें. PM Modi In Chittorgarh : पीएम मोदी का सीएम गहलोत पर बड़ा प्रहार, कहा- राजस्थान को कर दिया तबाह और अब गारंटी मांग कर स्वीकारी हार

वंदे भारतमाला में भी महत्वपूर्ण राज्य:पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत सांवरिया जी के मंदिर में आधुनिक सुविधाओं को जोड़ने का काम किया है. करोड़ों रुपए खर्च करके वाटर लेजर शो, टूरिस्ट फैसिलिटी, कैफेटेरिया जैसे अनेक सुविधाएं बनाई गई हैं. मुझे विश्वास है कि इससे भक्तों की सहूलियत और भी बढ़ेगी. भगवान कृष्ण को समर्पित सांवरिया सेठ मंदिर हम सभी की आस्था का केंद्र है. हर साल यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं. व्यापारियों वर्ग में इस मंदिर का विशेष महत्व है. राजस्थान का विकास सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है. हमने राजस्थान में एक्सप्रेस हाईवे, रेलवे जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया है. यह राजस्थान में लॉजिस्टिक से जुड़े क्षेत्र को नई शक्ति देगा. कुछ दिनों पहले उदयपुर-जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई. वंदे भारतमाला में भी यह महत्वपूर्ण राज्य है.

ब्लॉक लेवल पर होगा विकास : राजस्थान का इतिहास सिखाता है कि हमें वीरता, वैभव और विकास के संकल्प को लेकर आगे बढ़ना है. हम सबके प्रयास से फिर से भारत के निर्माण में जुटे हैं, जो अतीत में वंचित रह गए या पिछड़ गए. आज उनका विकास हमारी प्राथमिकता है, इसलिए बीते 5 वर्षों में देश में आकांक्षी जिला प्रोग्राम सफलता से चल रहा है. अनेक जिलों का इस अभियान के तहत विकास किया. इस कार्यक्रम को एक कदम आगे लेकर ब्लॉक की पहचान कर फोकस कर रहे हैं. आने वाले समय में राजस्थान के भी अनेक ब्लॉक का विकास किया जाएगा. विकास का संकल्प लेकर वाइब्रेट विलेज अभियान शुरू किया गया. जनसभा में चित्तौड़गढ़ के साथ-साथ उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और मध्य प्रदेश से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details