दिल्ली

delhi

कर्नाटक : बेंगलुरु में घरों में घुसा बारिश का पानी, राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ का कहर

By

Published : Sep 8, 2022, 6:42 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 8:43 PM IST

कर्नाटक में हो रही बारिश से बेंगलुरु सहित की तरह राज्य के विभिन्न हिस्सों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बेंगलुरु में कई जगहों पर घरों में बारिश का पानी घुस जाने से लोगों को होटल और लॉज में रहना पड़ रहा है. इस वजह से इनके किराये में वृद्धि कर दी गई है. पढ़िए पूरी खबर...

Rain water enters homes in Bangalore
बेंगलुरु में घरों में घुसा बारिश का पानी

बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की तरह राज्य के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है, नदियां उफान पर हैं और बाढ़ से जन-जीवन प्रभावित हुआ है तथा जान-माल का नुकसान हुआ है. राज्य के उत्तर और दक्षिण के कई इलाकों में कृषि योग्य भूमि, आवास, पुल, कई किलोमीटर सड़कें, या तो बाढ़ के पानी से बह गई हैं या डूब गई हैं. बगलकोट जिले के एक किसान के मालाप्रभा नदी में बह जाने और बेल्लारी जिले में दीवार गिरने से एक महिला की जान जाने की सूचनाएं मिली हैं. कई इलाकों से मवेशियों की मौत की भी सूचना मिली है.

देखें वीडियो

बेंगलुरु के महादेवपुर में अपार्टमेंट, विला सहित कई इलाकों में पानी भर जाने से लोग अपने घरों को छोड़कर होटलों का सहारा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस वजह से होटल और लॉज में उनसे दोगुना पैसा वसूल किया जा रहा है. वहीं सरजापुर, यमलूर और बेलंदूर क्षेत्रों में घरों में बारिश का पानी घुस जाने से होटलों में कमरों की मांग बढ़ना उसके किराये के दामों में वृद्धि मुख्य वजह है. महादेवपुर के व्हाइटफील्ड, आउटर रिंग रोड, ओल्ड एयरपोर्ट रोड, कुंडलाहल्ली, मराठाहल्ली इलाके में कुछ होटल के कमरे पहले से ही भरे हुए हैं. वहीं लोगों को दोगुनी रकम देने को तैयार होने के बाद भी कमरे नहीं मिल रहे हैं. बारिश का पानी कम होने के बाद क्षतिग्रस्त लग्जरी कॉम्प्लेक्स की मरम्मत में 10-15 दिन और लगेंगे इस वजह से लोग होटलों में रुकेंगे.

यमलूर में भारी बारिश से बाढ़ का पानी लग्जरी घरों में घुस गया है. कुछ निवासी ओल्ड एयरपोर्ट रोड पर एक होटल में ठहरे हुए हैं. पर्पलफ्रंट टेक्नोलॉजीज की सीईओ और संस्थापक मीना गिरीशबल्ला ने कहा कि एक होटल ने हमें रात के ठहरने के लिए 42,000 रुपये का बिल दिया गया.

वहीं प्रदेश के धारवाड़, चित्रदुर्ग, विजयपुरा, बेल्लारी, हावेरी, विजयनगर, चित्रदुर्ग, हासन जिलों और मैसूरु क्षेत्र के कोडागु, चिक्कबल्लापुरा, कोलार, चामराजनगर और मैसूरु जैसे जिलों में भी मूसलाधार बारिश हुई है और इन इलाकों में कई नदियों के उफान पर होने से फसलों और मकानों को नुकसान हुआ है. इस बीच, कर्नाटक में बारिश और बाढ़ के कहर का जायजा लेने राज्य आयी गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आशीष कुमार के नेतृत्व में अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) विभिन्न जिलों का दौरा कर रही है.

बाढ़ का इस्तेमाल कुछ लोग 'ब्रांड बेंगलुरु' को बदनाम करने के लिए कर रहे हैं: सूर्या -दक्षिण बेंगलुरु से भाजपा के सांसद एलएस तेजस्वी सूर्या ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और कुछ निहित स्वार्थ वाले लोग शहर के कुछ हिस्सों में बाढ़ का इस्तेमाल 'ब्रांड बेंगलुरु' को बदनाम करने के लिए कर रहे हैं. भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने यहां पत्रकारों से कहा, 'क्षुद्र राजनीतिक लाभ के लिए विपक्ष आज ब्रांड बेंगलुरु को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.'

उन्होंने कहा कि यहां बेलंदूर में सूचना प्रौद्योगिकी पार्क का मालिक कौन है, जहां दो दिन की भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और उस क्षेत्र में झीलों और उनकी छोटी नहरों का अतिक्रमण किसने किया था? सूर्या ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी और उसके जमीन हथियाने वाले नेताओं को भाजपा को इस मामले पर उपदेश देने की बजाय इन सवालों का जवाब देना चाहिए.' बेंगलुरु नागरिक निकाय 'बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका' (बीबीएमपी) में भाजपा के सत्ता में होने के सवाल पर सूर्या ने कहा कि एक इंच भी अतिक्रमण चाहे वह भाजपा द्वारा किया गया हो या कांग्रेस व जनता दल (सेक्युलर) द्वारा उसे हटा दिया जाना चाहिए. लोकसभा के सदस्य ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अतिक्रमण हटाने के कड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बोम्मनहल्ली में दो या तीन क्षेत्रों को छोड़कर उनका निर्वाचन क्षेत्र बाढ़ से काफी हद तक अप्रभावित रहा है.

ये भी पढ़ें - बेंगलुरु में बारिश से कई इलाके और सड़कें जलमग्न, यातायात बाधित, यलो अलर्ट जारी

Last Updated : Sep 8, 2022, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details