दिल्ली

delhi

मोदी सरकार पर प्रियंका गांधी ने बोला हमला, कहा- राहुल के सवाल अब देशभर में गूंजेंगे

By

Published : Mar 25, 2023, 1:54 PM IST

राहुल गांधी की संसद में सदस्यता रद्द होने को लेकर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहलु गांधी ने संसद में अडाणी द्वारा लूट पर सवाल उठाया तो उनकी आवाज दबाने की साजिशें रचीं गईं. अब उनके ये सवाल देशभर में गूंजेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती है. ये सवाल अब देशभर में गूंजेंगे और जवाब देना होगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर प्रियांका गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'इन्हीं सवालों के लिए राहुल गांधी पर हमला किया जा रहा है. जनता द्वारा चुने हुए जनसेवक ने जनता की तरफ से सवाल पूछे तो अडाणी-सेवक ने जनसेवक की आवाज दबाने की साजिशें रच डालीं. लेकिन जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती. ये सवाल अब देशभर में गूंजेंगे और जवाब देना होगा.'

इससे पहले भी प्रियंका ने शुक्रवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला था. प्रियंका ने कहा था, 'पीएम मोदी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफर कहा. आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है?' उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के रिवाज को निभाते हुए एक बेटा, पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा कायम रखता है. भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते, लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सजा नहीं दी. आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया.'

प्रियंका गांधी ने कहा, "राहुल गांधी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडाणी की लूट पर सवाल उठाया. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पे सवाल उठाया. क्या आपका मित्र गौतम अडाणी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए? प्रियंका गांधी ने कहा, "आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं. जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा, जिसे आप खत्म करने में लगे हैं. इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी. हमारी रगों में जो खून दौड़ता है, उसकी एक खासियत है. आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा. आप कुछ भी कर लीजिए."

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details