दिल्ली

delhi

भाजपा नेता की फिसली जुबान, सीएम योगी को कह दिया 'प्रधानमंत्री'

By

Published : Dec 23, 2021, 6:39 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 7:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह की जुबान फिसल (radha mohan singh slip of tongue) गई और उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को 'प्रधानमंत्री' कह दिया.

radha mohan singh slip of tongue
भाजपा उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह

बरेली :उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भाजपा की ओर से आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह की जुबान फिसल (radha mohan singh slip of tongue) गई. किसानों को संबोधित करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि 'देश के प्रधानमंत्री योगी जी' ने हर जगह ऑक्सीजन प्लांट लगा दिए हैं.

भाजपा उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह का बयान

देवचरा में बुधवार को आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते समय राधा मोहन सिंह ने इंदिरा गांधी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. सिंह ने कहा कि 'राजकुमार को तो गेहूं और बाली में अंतर भी नहीं पता. एक देश की शक्तिशाली प्रधानमंत्री थीं, जिन्हें मां-बहनों के आंसू नहीं दिखाई देते थे. प्रधानमंत्री मोदी ने उज्ज्वला योजना शुरू करके मां-बहनों को गैस सिलेंडर दिए. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि इस देश के खजाने पर एक खास वर्ग का अधिकार है, लेकिन मोदी जी ने कहा कि इस देश के खजाने पर किसानों का अधिकार है. मोदी ने कभी जाति-धर्म की बात नहीं की.

राधा मोहन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद मोदी ने सबसे पहले देश में नीम कोटेड यूरिया की शुरुआत की, जिससे कालाबाजारी पर लगाम लागी. कांग्रेस ने 2004 से 2014 तक इसको लागू नहीं होने दिया था. डीएपी का दाम पहले 1400 रुपये होता था और सरकार 200 रुपये सब्सिडी देती थी. यह विदेश से आती है, लेकिन कोरोना काल में यह प्रभावित हुआ. इसका दाम देश के साथ विदेश में भी बढ़ा. जब पीएम मोदी को पता चला कि डीएपी का दाम अब 2400 रुपये हो गया है तो उन्होंने 1200 रुपये सब्सिडी किसानों को दी.

वहीं, बदायूं में गुरुवार को भाजपा की ओर से आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार से पहले यह प्रदेश प्रश्नों का प्रदेश था. यहां पर दंगे होते थे, माफियागीरी चरम पर थी और जो परिवार चोटी पर बैठा हुआ था उसमें भ्रष्टाचार का बोलबाला था. सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार दिया. उन्होंने कहा कि योगी और मोदी ने माताओं के आंसू पोछने का काम किया. हर घर में बिजली और खाना बनाने के लिए सिलेंडर उपलब्ध करवाया.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, कहा- यूपी को अब तक जाति, मजहब, पंथ के चश्मे से ही देखा

राधा मोहन सिंह ने कहा कि एक राजकुमार के परिवार ने दिल्ली में शासन किया. वहीं एक राजकुमार के परिवार ने उत्तर प्रदेश में दिनभर किसान की बात करते थे, लेकिन शाम को घर पर जाकर यह अपने वंश को मजबूत करने की बात करते थे.

Last Updated :Dec 23, 2021, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details