दिल्ली

delhi

President In Himachal: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची Indian Institute of Advanced Study, राज्यपाल भी रहे मौजूद

By

Published : Apr 20, 2023, 6:05 PM IST

हिमाचल प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गुरुवार को भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान पहुंची. जहां उन्होंने पिक्चर गैलरी और पुस्तकालय आदि का अवलोकन किया. पढ़ें पूरी खबर... (President Draupadi Murmu visit Advanced Study) (President Murmu visit Advanced Study Shimla).

President Draupadi Murmu visit Advanced Study
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची Indian Institute of Advanced Study

भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के दौरे पर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू.

शिमला:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिमला के अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान आज भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान का दौरा किया. इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला भी उपस्थित रहे. राष्ट्रपति ने संस्थान में पिक्चर गैलरी, पुस्तकालय, तत्कालीन संरक्षित कार्यालयों और मुख्य भवन के प्रांगण का अवलोकन किया. इस अवसर पर संस्थान की अध्यक्ष प्रो. शशिप्रभा कुमार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति एवं संस्थान के निदेशक प्रो. नागेश्वर राव, उपाध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र राज मेहता और सचिव सुब्रत कुमार प्रधान ने राष्ट्रपति का स्वागत किया.

इस अवसर पर मिनिस्टर इन वेटिंग, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 से 20 अप्रैल 2023 तक शिमला में हैं और इस प्रस्तावित दौरे के दौरान वह शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास दी रिट्रीट में रुकी है. 20 अप्रैल को राष्ट्रपति के जाने के बाद दि रिट्रीट को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा और यह पूरा साल खुला रहेगा.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अवलोकन करती हुईं.

बता दें कि भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का शोध संस्थान है. इसमें मानविकी, सामाजिक और प्राकृतिक विज्ञान में अकादमिक शोध होते हैं. देश-विदेश से विद्वान शोध कार्य करने के लिए यहां आते हैं. देश का यह एक मात्र आवासीय सुविधा और फेलोशिप देने वाला शोध संस्थान है. ज्ञान पीठ पुरस्कार विजेता भीष्म साहनी, निर्मल वर्मा, कृष्णा सोबती, प्रो. गुरुदयाल सिंह जैसे शिक्षाविद् यहां के अध्येता रह चुके हैं.

Read Also-HPU Shimla Convocation: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में होनहारों को नवाजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details