दिल्ली

delhi

अशरफ की बहन को सताने लगा एनकाउंटर का डर, बरेली से अशरफ को लाया जाएगा प्रयागराज

By

Published : Apr 1, 2023, 9:49 AM IST

Updated : Apr 1, 2023, 10:03 PM IST

बरेली की जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को शनिवार को प्रयागराज की पुलिस बी वारंट पर प्रयागराज ले जा सकती है. अशरफ की पत्नी भी अपनी बहन के साथ बरेली पहुंच गई. वहीं, अशरफ की बहन ने सीएम योगी से सीबीआई जांच की मांग की है.

बरेली
बरेली

अशरफ की बहन ने की सीबीआई जांच की मांग

बरेली:जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को शनिवार को प्रयागराज पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज लेकर जा सकती है. प्रयागराज सीजीएम अदालत से बी वारंट अशरफ के खिलाफ जारी हुआ है. अशरफ को जिला जेल से ले जाने से पहले अशरफ की बहन, पत्नी और साली सहित उसके वकीलों की टीम जिला जेल पहुंच चुकी है. ये लोग अशरफ के काफिले के साथ-साथ प्रयागराज जाएंगे. वहीं, अशरफ की बहन ने एनकाउंटर का डर सताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीबीआई जांच की मांग की है.

जिला जेल में माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ पिछले लगभग ढाई सालों से बंद है. कुछ दिन पहले प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ का नाम भी सामने आया था. इसके बाद सरगर्मियां तेज हो गई थीं. बताया जा रहा है कि प्रयागराज की सीजेएम अदालत से अशरफ के खिलाफ भी वारंट जारी हुआ है. उसको पेश करने के लिए प्रयागराज की एक पुलिस टीम बरेली पहुंच चुकी है, जो शनिवार को अशरफ को जिला जेल से लेकर प्रयागराज जा सकती है.

अशरफ को प्रयागराज ले जाने से पहले अशरफ की बहन आयशा नूरी, पत्नी जैनब और उसकी साली बरेली जिला जेल सुबह ही पहुंच चुकी हैं. जिला जेल पहुंचीं अशरफ की बड़ी बहन आयशा नूरी ने कहा कि उन्हें अपने भाई के साथ एनकाउंटर होने का डर सता रहा है. इसलिए, वह बरेली आई हैं. वह अशरफ के काफिले के साथ-साथ जाएंगी. इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उनका कहना है कि उनके परिवार के खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है. पूरा परिवार इस समय परेशानियों से गुजर रहा है.

अशरफ के प्रयागराज के वकीलों की टीम भी बरेली पहुंची हुई है, जो अशरफ के साथ-साथ प्रयागराज जाएगी. उनका कहना है कि उमेश पाल हत्याकांड के मामले में कोर्ट से बी वारंट जारी हुआ है. उसी मामले में प्रयागराज पुलिस अशरफ को बरेली से प्रयागराज ले जाएगी.

पहले जैसी सुरक्षा के साथ लाया जाएगा प्रयागराज
दरअसल, शुक्रवार को प्रयागराज पुलिस बरेली जेल दोबारा पहुंच गयी. इस दौरान पुलिस ने जेल से बी वारंट के आधार पर अशरफ को प्रयागराज लाने की कानूनी प्रक्रिया शुरू की लेकिन देर होने की वजह से शुक्रवार को पुलिस को कामयाबी नहीं मिली. इसी बीच अशरफ के वकीलों की तरफ से उसको लाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी गई. इसी बीच उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ को बी वारंट के तहत कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल करने के प्रयास में पुलिस भी जुटी हुई थी.

प्रयागराज पुलिस ने बरेली जेल में बी वारंट तामील करवा दिया था लेकिन कोर्ट में अशरफ की अर्जी की वजह से शनिवार की शाम तक भी पुलिस अशरफ को बरेली जेल से हासिल कर पाने में नाकाम थी. इसी बीच अशरफ की तरफ से प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में दी गयी सुरक्षा वाली अर्जी पर सुनवाई हो गयी. इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट ने हाईकोर्ट के 21 मार्च को अशरफ की सुरक्षा को लेकर दिए गए आदेश का अनुपालन करते हुए बरेली जेल से प्रयागराज के न्यायालय में लाये जाने का निर्देश दे दिया.

कोर्ट के द्वारा पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया गया है कि ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ को जेल से लाते समय हाईकोर्ट के आदेश का पूरी तरह से पालन करवाना सुनिश्चित करें. ऐसे में अशरफ को पहले जैसे ही सुरक्षा के साथ ही लाया जा सकेगा.

बता दें कि 21 मार्च को पूर्व विधायक ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर यूपी पुलिस द्वारा जेल से लाने ले जाने के दौरान अपनी हत्या किए जाने की आशंका जतायी गई थी. उसकी तरफ से कहा गया था कि यूपी पुलिस उसका एनकाउंटर कर देगी. इसके बाद उसकी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 21 मार्च के आदेश में कहा था कि रास्ते में उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. जनपद न्यायालय में सीजेएम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर को अशरफ की सुरक्षा हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें:जेलों में माफिया की अवैध मुलाकातों के चलते हटाए गए डीजी जेल आनंद कुमार, चार अन्य का भी तबादला

Last Updated : Apr 1, 2023, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details