दिल्ली

delhi

योगी के राज में भाजपा विधायक को पुलिस से जान का खतरा

By

Published : Apr 7, 2021, 6:07 PM IST

यूपी में प्रतापगढ़ के रानीगंज से बीजेपी विधायक धीरज ओझा कुर्ता लहराते हुए सड़क पर लेट गए. विधायक ने प्रशासन पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रतापगढ़ एसपी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस से जान का खतरा है. जानें क्या है पूरा मामला.

बीजेपी विधायक धीरज ओझा
बीजेपी विधायक धीरज ओझा

प्रतापगढ़ : रानीगंज से भाजपा विधायक धीरज ओझा बुधवार को डीएम आवास पर धरने पर बैठ गए. इसके बाद वह कुर्ता लहराते हुए सड़क पर लेट गए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक और विधायक के बीच नोकझोंक भी हुई.

विधायक ने प्रशासन पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. विधायक धीरज ओझा का कहना है कि वोटर लिस्ट से उनके समर्थकों का नाम हटा दिया गया है.

देखें वीडियो

बीजेपी विधायक ने एसपी आकाश तोमर पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया और डीएम के कार्यालय से फटे कपड़े में बाहर निकले.

हंगामा करते हुए धीरज ओझा ने कहा कि साजिश के तहत शिवगढ़ ब्लॉक में दबंगों के प्रभाव से नाम हटाया गया है. एसपी आकाश तोमर पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 'मैंने कोई गलती नहीं की है. मुझे पीटा गया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details