नई दिल्ली: पुंछ आतंकी हमले (Poonch terror attack) की जांच सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि कश्मीर में आतंकी साजिश रची गई थी और हमले को अंजाम देने से पहले आतंकी संगठनों के सदस्यों ने रेकी की थी.
एक इंटेलिजेंस अफसर ने खुफिया रिपोर्ट के हवाले से ईटीवी भारत को बताया कि 'पूरे हमले में कम से कम 2-3 स्थानीय आतंकवादी और कम से कम तीन विदेशी आतंकवादी शामिल थे.'
हालांकि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है, लेकिन सीआरपीएफ और बीएसएफ समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है.
शुक्रवार को बीएसएफ के महानिदेशक डॉ. एसएल थाउसेन ने पुंछ और राजौरी का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. श्रीनगर में अपनी यात्रा के दौरान थाउसेन ने जम्मू-कश्मीर में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति पर डीजीपी दिलबाग सिंह के साथ चर्चा भी की.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवानों की जान चली गई. खुफिया अधिकारी ने कहा कि 'हमारी रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादियों ने आतंकी संगठनों के ओवरग्राउंड वर्कर्स की मदद से इलाके की रेकी की. भीमबेर गली और पुंछ के बीच सेना के ट्रक की आवाजाही के बारे में उन्हें पूरी जानकारी थी.'