दिल्ली

delhi

Balod: मैंने अपने दोस्त को मारकर दफनाया था, अब उसकी आत्मा सपने में आकर सता रही

By

Published : Apr 19, 2023, 11:11 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 11:21 PM IST

छत्तीसगढ़ के बालोद के करकाभाट में, बुधवार को प्रशासनिक अमला दिनभर जमीन खोदने में जुटा रहा, जो चर्चा में रहा. दरअसल एक युवक ने दावा किया कि, उसने 20 साल पहले अपने दोस्त की हत्या कर शव को दफना दिया है. खुदाई में कुछ अवशेष मिले हैं, जिसे डीएनए जांच के लिए भेजा गया है.

Drishyam in Balod
खुदाई में कुछ अवशेष मिले

बालोद:बचपन में दोस्त की हत्या करने का दावा टीकम कोलियारा ने किया था. उसके दावे के सालभर बाद लापता युवक छवेश्वर गोयल के पिता की अर्जी पर बुधवार को गांव में दोबारा खुदाई की गई. हैरानी की बात तो ये है कि, अर्जी आरोपी टीकम कोलियारा के पिता जगदीश कोलियारा की ओर से भी दी गई है. एसडीएम के आदेश और तहसीलदार की मौजूदगी में हुई खुदाई में कुछ अवशेष मिले हैं, जिसे डीएनए जांच के लिए रायपुर लैब भेजा गया है.

2003 में हत्या करने का किया दावा:करकभाट के टीकम कोलियारा ने परिवार और गांववालों को बताया कि "2003 में उसने गांव के छवेश्वर गोयल की हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद, उसे गांव के पास की जंगल में दफना दिया था." इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दो दिन तक उसके द्धारा बताई गई जगह पर खुदाई की, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा. पुलिस प्रशासन लगातार मामले की जांच में लगी थी, लेकिन कुछ दिनों बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.

हड्डियों के अवशेष और कपड़े मिले:पूरे मामले के विवेचक सहायक उपनिरीक्षक कांता राम ने बताया कि "एसडीएम के आदेश पर खुदाई की गई है. जगदीश कोलियारा के आवेदन पर यह कार्रवाई की गई. हमने डैम साइड खुदाई की है, जहां पर हड्डियों के अवशेष और कपड़े मिले हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि हम नहीं करते कि यह हड्डी मानव की है या फिर कुछ और है. इन सब सैंपल्स को फॉरेंसिक लैब भेजने और वहां की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा."



सपने में सताता है युवक:टीकम कोलियारा की ओर से बार बार यह कहा गया कि मृतक उसे सपने में आकर सताने लगा था. इस वजह से उसने इस पूरे मामले को बताया. वहीं इस घटना का कारण बताते हुए कहा कि "उसकी जो प्रेमिका थी, जो वर्तमान में उसकी जो पत्नी है, उसका दोस्त उसे लगातार प्रताड़ित करता था. उससे शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश भी की थी. इस वजह से उसने गुस्से में आकर दोस्त छवेश्वर की हत्या कर दी."

यह भी पढ़ें- Korba: कोरबा में गाली देने पर दोस्त ने ली दोस्त की जान, डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट


युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं:एक साल पहले खुदाई में कुछ न मिला तो, टीकम की मानसिक स्थिति ठीक न होना मानकर खुदाई बंद कर दिया गया. आरोपी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया था. पुलिस टीकम के ठीक होने का इंतजार कर रही थी. इधर लापता छवेश्वर गोयल के पिता ने हार नहीं मानी. उन्होंने अपने बेटे के लापता और मामले की छानबीन को लेकर आला अधिकारियों के चक्कर काटे. उनकी मेहनत के चलते बुधवार को दोबारा खुदाई की गई.

Last Updated : Apr 19, 2023, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details