राजगढ़। एक युवक ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की, मार-मार कर उसकी चमड़ी उधेड़ दी. मामला राजगढ़ का है. युवक ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिसवालों ने रिश्वत में मोटी रकम लेने के बाद ही पुलिसवालों ने उसे छोड़ा है. युवक का कहना है कि मारपीट में उसके कान का पर्दा भी फट गया है. पिटाई से शरीर पर भी गहरे घाव हो गए हैं. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
पुलिस ने जबरदस्ती बंदी बनाया:बोड़ा थाना क्षेत्र के कड़िया गांव में रहने वाले शुभम सिसोदिया सांसी का कहना है कि 29 मई को वे सुबह 11.30 बजे भेसवा माता गांव में परिवार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. यहां आवेदक को जबरदस्ती बंदी बनाया और अपनी गाड़ी में बैठा लिया. इस दौरान आवेदक बार-बार पुलिस से पूछता रहा कि मुझ पर क्या अपराध है, इस विषय में पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया. अब युवक के साथ बेरहमी से की गी मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.
पुलिस ने युवक की चमड़ी उधेड़ दी:शुभम का कहना है कि पुलिस ने अपनी गाड़ी में बैठा लिया और लीमा चौहान थाने ले गई. यहां उसके साथ जमकर मारपीट की गई. एक घंटे तक पीटने के बाद यहां से उसे बोडा थाने ले जाया गया. जहां पूरे रास्ते पुलिस ने उसे पीटा. बोडा थाने के पीछे ले जाकर भी मारपीट की गई. यहां से उसे नरसिंहगढ़ ले जाया गया. यहां भी रातभर पिटाई की गई. मेरे परिवार को पता चला तो वे बोड़ा थाने पहुंचे और मुझे कोर्ट में पेश करने को कहा. 30 मई की सुबह मुझे फिर से बोड़ा थाने लाया गया. यहां पुलिसवालों से मिन्नतें करने के बाद मेरी मां ने टीआई राम नरेश राठौर को 50 हजार रुपए दिए, तब उन्होंने मुझे छोड़ा. थाने से बाहर जाते समय भी मुझे धमकाया किसी से बाहर जाकर मारपीट का जिक्र मत करना.