दिल्ली

delhi

bemetara violence: बिरनपुर हिंसा के 14 आरोपियों को साजा पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 27, 2023, 9:49 PM IST

बेमेतरा में 8 अप्रैल को सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. घटना में पहले एक युवक की हत्या हुई. फिर पिता पुत्र का डबल मर्डर हुआ. इस दौरान कई घरों में तोड़फोड़ हुई और कई गड़ियों को आग के हवाले किया गया. इन सभी मामलों में पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

bemetara Biranpur violence
सांप्रदायिक हिंसा के आरोपी गिरफ्तार

सांप्रदायिक हिंसा के आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा: बेमेतरा के बिरनपुर में हिंसा के दौरान आम लोगों के घरों में तोड़फोड़ और वाहनों में आगजनी करने वाले 4 आरोपी, पिता-पुत्र की खेत में हत्या करने वाले 9 आरोपी और भुवनेश्वर साहू की हत्या करने वाले 1 आरोपी को साजा पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.

आधुनिक तरीके से आरोपियों तक पहुंच रही पुलिस:पूरा मामला बेमेतरा जिला के साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर गांव का है, जहां 2 बच्चों से उपजे विवाद ने संप्रदायिक रूप ले लिया था और भुनेश्वर साहू की हत्या हो गई थी. इसके बाद गांव के खेत में पिता पुत्र की लाश मिली थी. वहीं गांव में जब हिंसा भड़का तो लोगों ने आगजनी तोड़फोड़ जैसी घटना को अंजाम दिया था.

कई मामलों में हुई गिरफ्तारी:मामले में अब पुलिस अत्याधुनिक साधनों से तहकीकात कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. बिरनपुर में हिंसा में मृतक भुनेश्वर साहू के हत्या में शामिल नामजद फरार आरोपी रसीद मोहम्मद उर्फ कल्लू खान को साजा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में इससे पहले भी 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहीं हिंसा के बाद पिता-पुत्र की हत्या मामले में 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गांव में हिंसा के दौरान आम लोगों के घर में तोड़फोड़ करने और आगजनी करने वाले 4 आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो देवकर के निवासी बताए जा रहे हैं.


इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार:पिता-पुत्र हत्या मामले में चंदन साहू, होमेनद्र नेताम, टाकेंद्र साहू, राम निषाद, अजय कुमार साहू, चिंता राम साहू, लोकेश साहू, वरुण साहू, राजेश साहू को गिरफ्तार किया गया है. घर में तोड़फोड़ और वाहनों में आगजनी के मामले में दीपक निषाद, दुर्गेश यादव, आनंद राम, अखिलेश निषाद को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: Baiga Tribals Protest कवर्धा में बैगा आदिवासियों ने किया कुकदूर तहसील का घेराव

बिरनपुर को छोड़कर जिले से धारा 144 हटी:बीरनपुर में दो पक्षों के बीच में हुए विवाद को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कायम करने को लेकर बेमेतरा कलेक्टर ने आदेश जारी कर पूरे बेमेतरा जिला में धारा 144 लागू कर दी थी. वहीं अब शांति व्यवस्था कायम होने को लेकर बेमेतरा कलेक्टर ने आदेश जारी कर बेमेतरा जिला के बीरनपुर को छोड़कर बाकी अन्य स्थान में धारा 144 मुक्त कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details