दिल्ली

delhi

Pravasi Bhartiya Sammelan: दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा भारत, PM Modi ने प्रवासी भारतीयों को कहा विदेशी धरती पर राष्ट्रदूत

By

Published : Jan 9, 2023, 3:29 PM IST

दुनियाभर में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने विदेशी धरती पर भारत का राष्ट्रदूत बताया है. इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लिए पूरा विश्व ही स्वदेश है. इसी पुरातन विरासत के कारण भारत के पूर्वजों ने सांस्कृतिक विरासत को आकार दिया था. हमने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में वैश्विक व्यापार की परंपरा शुरू की थी. हम असीम लगने वाले समुद्रों के पार गए. अलग-अलग देशों की सभ्यताओं के बीच व्यावसायिक संबंध विकसित किए.

PM Modi speech NRIs Sammelan
प्रवासी सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी

इंदौर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब हम अपने करोड़ों प्रवासी भारतीयों को वैश्विक स्तर पर देखते हैं तो कई तस्वीरें एक साथ उभरती हैं. दुनिया के अलग-अलग देशों में जो भारत के लोग एक कॉमन फैक्टर की तरह दिखते हैं तो वसुदैव कुटुंबकम् की भावना के साक्षात दर्शन होते हैं. दुनिया के किसी एक देश में या भारत के अलग-अलग प्रांतों- क्षेत्रों के लोग मिलते हैं तो एक श्रेष्ठ भारत का सुखद एहसास भी होता है. जब हमारे प्रवासी भारतीयों के योगदान का विश्व आंकलन करता है तो उसे सशक्त और समर्थ भारत की आवाज सुनाई देती है. इसलिए मैं सभी प्रवासी भारतीयों को विदेशी धरती पर भारत का राष्ट्रदूत (ब्रांड एंबेसडर) कहता हूं.

प्रवासी भारतीय आवाज हैं भारत की :पीएम मोदी ने कहा कि भारत की महान विरासत में आप राष्ट्रदूत हैं. आप लोग योगा, आयुर्वेद, कॉटन ऐसी तमाम इंडस्ट्री के ब्रांड एंबेसडर हैं. आज पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है. इसलिए हमें समझने की जरूरत है कि पिछले कुछ वर्षों में भारत ने विकास की जो गति प्राप्त की है. जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वह असाधारण और अभूतपूर्व हैं. प्रधानमंत्री ने कहा आज भारत तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था है. भारत एक बार में 100 रॉकेट लॉन्च करने के रिकॉर्ड बना रहा है. आईटी एवं विभिन्न सेक्टर में भारत का दमखम वैश्विक मंच पर दिख रहा है. आज भारत की आवाज, भारत का संदेश भारत की कही बात एक अलग मायने रखती है. उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय आज अपनी जड़ों से जुड़कर भारत के बारे में जानना चाहते हैं. पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप दुनिया में कहीं भी रहें, भारत आप के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेगा. गुयाना और सुरीनाम के राष्ट्रपति ने जो सुझाव दिए हैं, भारत उन पर अमल करेगा.

इंदौरी जायके का खास जिक्र :पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इंदौरी खानपान का जमकर जिक्र किया. उन्होंने कहा यह सम्मेलन उस धरती पर हो रहा है, जिसको हृदय प्रदेश कहा जाता है. अभी हम जिस शहर में हैं, वह भी अपने आपमें अद्भुत है. लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है, लेकिन मैं कहता हूं इंदौर एक दौर है. यह वह दौर है, जो समय से आगे चलता है. इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में देश में एक अलग पहचान साबित की है. खाने-पीने के लिए अपना इंदौर देश और दुनिया में लाजवाब है. इंदौरी नमकीन का स्वाद, पोहे, साबूदाने की खिचड़ी, कचौरी-समोसे, शिकंजी जिसने भी चखा, उसके मुंह का पानी नहीं रुका. जिसने इन्हें चखा उसने कहीं और मुड़कर नहीं देखा. इसी तरह 56 दुकान तो प्रसिद्ध है ही. सराफा भी महत्वपूर्ण है. यही वजह है कि कुछ लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ-साथ स्वाद की राजधानी भी कहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है यहां के अनुभव आप खुद भी नहीं भूलेंगे और वापस जाकर दूसरों को यहां के बारे में बताना भी नहीं भूलेंगे.

गुयाना के साथ भारत के आर्थिक संबंध बनेंगे :प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के दौर में भारत में अपनी वैक्सीन से दूसरों के लिए प्रेम और उम्मीद की किरण के रूप में खुद को साबित किया है. उन्होंने कहा भारत और गुयाना के डिप्लोमेटिक शैक्षणिक और रोहिणी सेक्टर में निवेश के संबंध रहेंगे. उन्होंने कहा कि भविष्य में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर, खेल एवं परिवहन में वह भारत के साथ मिलकर काम करेगा. राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान ने कहा कि भारत के साथ फूड, एग्रीकल्चर, एजुकेशनल और आर्थिक संस्थाओं के क्षेत्र में गुयाना के लिए बड़े संभावना वाले क्षेत्र हैं.

Pravasi Bharatiya Sammelan का पूरा हॉल मोदी-मोदी से गूंज उठा, PM मोदी बोले- अपने तो अपने होते हैं

अमृत काल में भारत भरोसेमंद साथी :सम्मेलन के विशेष अतिथि सुरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका संतोखी ने कहा कि भारत ने प्रमाणित किया है कि वह अमृत काल में रिलायबल पार्टनर है. यह हमारे देश के लिए एक नया अवसर है. हम भारत के साथ कैसे भागीदारी निभा सकते हैं, कैरेबियन और इंडियन डायसपोरा विभिन्न क्षेत्रों में कैसे प्रगति कर सकते हैं, इसके लिए मैं भारत सरकार का आभारी हूं. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग एंड कल्चर, आयुर्वेद के अलावा अध्यात्म, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सुरीनाम भारत का बड़ा साझीदार साबित होगा. एनर्जी, आर्थिक संसाधन और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अलावा बैंकिंग सेक्टर में भी सुरीनाम कि भारत के साथ भागीदारी भविष्य में दिखेगी. इस दौरान एक्सटर्नल अफेयर विभाग के डाक टिकट सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान और सुरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका संतोखी द्वारा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details