दिल्ली

delhi

Omicron variant: पीएम मोदी ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक, आज ले सकते हैं अहम फैसला

By

Published : Dec 22, 2021, 12:17 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 7:25 AM IST

देश में ओमीक्रोन की बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (corona new variant Omicron) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में ओमीक्रोन मामलों की संख्या 213 हो चुकी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है.

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, देश में ओमीक्रोन की बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इस बैठक में पीएम मोदी देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे.

बता दें कि भारत में 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19 in India) के 6,317 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के 213 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 90 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं.

पढ़ें :भारत में ओमीक्रोन के 214 मामले, दिल्ली में सबसे ज्यादा 57 केस

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि ओमीक्रोन के ये मामले 15 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए. दिल्ली में 'ओमीक्रोन' स्वरूप के सबसे अधिक 57 मामले, महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले सामने आए हैं.

वहीं, कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 78,190 रह गई है. जबकि 318 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,78,325 हो गई.

Last Updated : Dec 23, 2021, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details