दिल्ली

delhi

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से आज संवाद करेंगे प्रधानमंत्री

By

Published : Jan 24, 2022, 6:57 AM IST

Updated : Jan 24, 2022, 10:16 AM IST

PM Modi to interact with Bal Puraskar awardees
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से सोमवार को संवाद करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे (PM Modi to interact with Bal Puraskar awardees).

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे (PM Modi to interact with Bal Puraskar awardees). केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और राज्य मंत्री एम महेंद्रभाई भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.

भारत सरकार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बाल शक्ति पुरस्कार नवाचार, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा, स्कूली क्षेत्र और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले बच्चों को सम्मानित करती है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हर विजेता को एक लाख रुपये की नकद राशि और प्रमाणपत्र दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- Parakram Diwas : इंडिया गेट पर नेताजी का होलोग्राम स्टैचू, पीएम मोदी ने किया देश को समर्पित

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री साल 2022 के बाल पुरस्कार विजेताओं को ‘ब्लॉक चेन’ प्रौद्योगिकी का उपयोग करके डिजिटल प्रमाणपत्र देंगे. साल 2021 के उन विजेताओं को भी प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिन्हें कोविड महामारी के चलते इसे नहीं दिया जा सका था. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का प्रमाणपत्र देने के लिए पहली बार ‘ब्लॉक चेन’ प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Jan 24, 2022, 10:16 AM IST

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details