दिल्ली

delhi

दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, सूरत में जनसभा को कर रहे संबोधित

By

Published : Sep 29, 2022, 7:10 AM IST

Updated : Sep 29, 2022, 12:10 PM IST

सूरत में रोड शो के बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री 29 हजार करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न ढांचागत व विकास संबंधी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला भी रखेंगे.

Narendra modi News
आज से दो दिन गुुजरात में रहेंगे पीएम मोदी

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सूरत पहुंचे. इस दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी 29 हजार करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न ढांचागत व विकास संबंधी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे. बता दें, पीएम मोदी ने सूरत में एक रोड शो भी किया. इस मौके पर गुजरात की जनता सड़क पर उमड़ पड़ी है. सूरत में पीएम मोदी के रोड शो में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

सूरत में रोड शो के बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले गुजरात सरकार द्वारा बुधवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि परियोजनाओं में भावनगर में दुनिया के पहले सीएनजी (संपीड़ित प्राकृतिक गैस) टर्मिनल, अहमदाबाद में मेट्रो चरण -1 और सूरत में डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल (ड्रीम) सिटी के पहले चरण की शुरुआत शामिल है.

विज्ञप्ति के अनुसार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री 'गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन' को हरी झंडी दिखाएंगे और 36वें राष्ट्रीय खेलों का भी उद्घाटन करेंगे. जो पहली बार गुजरात में आयोजित किए जा रहे हैं. मोदी के गृह राज्य गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. लगभग तीन दशकों से गुजरात पर शासन कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मोदी गुरुवार को (29 सितंबर) को सूरत शहर के लिंबायत क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करने के बाद अपनी यात्रा शुरू करेंगे. इस दौरान वह 3,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री सूरत के बाद भावनगर पहुंचकर लगभग 6,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिसमें दुनिया के पहले सीएनजी टर्मिनल और एक 'ब्राउनफील्ड बंदरगाह' की आधारशिला रखना शामिल है.

पढ़ें: क्या गुजरात चुनाव तय करेगा 2024 की दशा और दिशा?

विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोपहर करीब 2 बजे भावनगर शहर के जवाहर चौक इलाके में एक सभा को संबोधित करने से पहले, प्रधानमंत्री 2 किमी लंबा रोड शो करेंगे. मोदी शाम करीब सात बजे अहमदाबाद शहर के मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में 36वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन की घोषणा करेंगे. राष्ट्रीय खेल 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलेंगे. मोदी रात करीब 9 बजे अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में गुजरात सरकार के नवरात्रि उत्सव में शामिल होंगे.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को गांधीनगर और मुंबई सेंट्रल के बीच पहली 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन' को हरी झंडी दिखाएंगे. वह सुबह करीब साढ़े दस बजे गांधीनगर राजधानी रेलवे स्टेशन से सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. विज्ञप्ति में कहा गया है कि मोदी अहमदाबाद के गांधीनगर से कालूपुर स्टेशन जाने वाली ट्रेन में सवारी भी करेंगे. वह कालूपुर से 12,925 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई बहुप्रतीक्षित अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मोदी कालूपुर में मेट्रो ट्रेन में सवार होंगे और थलतेज में स्थित दूरदर्शन केंद्र पहुंचेंगे, जहां उनका दोपहर करीब 12 बजे एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. मोदी शाम को बनासकांठा जिले के अंबाजी शहर पहुंचेंगे और 7,200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. फिर एक सभा को संबोधित करने के बाद, वह प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में 'आरती' करेंगे.

Last Updated : Sep 29, 2022, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details