दिल्ली

delhi

प्रधानमंत्री मोदी ने निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने पर अवनी, श्रीहर्ष को बधाई दी

By

Published : Jun 8, 2022, 12:49 PM IST

PM Modi congratulates Avani, Sriharsha for winning gold medals in shooting

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवनी लेखरा और श्रीहर्ष देवारेड्डी के निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने इस उपलब्धि को 'ऐतिहासिक' करार दिया.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक चैंपियन अवनी लेखरा को फ्रांस के चेटियारो में पैरा निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी और उनकी इस उपलब्धि को 'ऐतिहासिक' करार दिया. प्रधानमंत्री ने निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने पर श्रीहर्ष देवारेड्डी को भी बधाई दी.

लेखरा ने मंगलवार को विश्व कप में महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में 250.6 अंक के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. बीस साल की अवनी ने 249.6 के अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर 2024 पेरिस पैरालंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए अवनी लेखरा को बधाइयां. आप इसी प्रकार नयी ऊंचाइयां हासिल करती रहें और दूसरों को प्रेरित करती रहें। मेरी शुभकामनाएं.'

ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लॉन्च की नेशनल एयर स्पोर्टस पॉलिसी, 2030 तक एक लाख नए रोजगार की उम्मीद

एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘स्वर्ण पदक जीतने की श्रीहर्ष देवारेड्डी की उपलब्धि पर हमें गर्व है. उनकी दृढ़ता वास्तव में प्रेरित करती है. भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं.' देवारेड्डी ने 10 मीटर एयर रायफल स्टैंडिंग एसएच2स्पर्धा में 253.1 अंक से स्वर्ण पदक जीता. अवनी ने पिछले साल अगस्त में तोक्यो पैरालंपिक में एसएच1 वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन एसएच1 स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता और पैरालंपिक में एक से अधिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details