नई दिल्ली :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'टोक्यो पैरालंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी जिन्होंने पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया हैं.
दो बार के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट देवेंद्र झाझरिया ने भाला फेंक के एफ46 वर्ग में रजत पदक जीता जबकि चक्का फेंक एथलीट योगेश कथूनिया ने अपनी स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया हैं. जिससे भारत ने खेलों में अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया हैं. सुंदर सिंह गुर्जर भाला फेंक एफ46 स्पर्धा के फाइनल में झाझरिया के पीछे तीसरे स्थान पर रहे और कांस्य पदक जीता.
आपको बता दें कि भारत के पदकों की संख्या अब सात हो गई हैं. जिसमें एक स्वर्ण पदक (निशानेबाजी) शामिल है. देश ने 2016 रियो ओलंपिक में चार पदक जीते थे. निशानेबाज अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा दिया हैं, उन्होंने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया था.
अवनि पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. यह भारत का इन खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में भी पहला पदक है. टोक्यो पैरालंपिक में भी यह देश का पहला स्वर्ण पदक है. पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली वह तीसरी भारतीय महिला हैं.
राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई
'राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, हमारे पैरालंपिक खिलाड़ियों के देश के लिए और पदक जीतने पर खुशी हुई. योगेश कथूनिया ने चक्का फेंक में रजत पदक जीता, देवेंद्र झाझरिया और सुंदर सिंह गुर्जर ने भाला फेंक में क्रमश रजत और कांस्य पदक जीते. आपको बधाई हर भारतीय आपकी सफलता का जश्न बना रहा है.'
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'भारत की एक और बेटी ने हमें गर्व करने का मौका दिया है. इतिहास रचने और पैरालंपिक में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने पर अवनि लेखरा को बधाई. आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारत खुश है. आपकी शानदार उपलब्धि से पोडियम पर हमारा तिरंगा लहराया.
प्रधानमंत्री ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर पैरा खिलाड़ियों को दी बधाई
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, 'देवेंद्र झाझरिया का शानदार प्रदर्शन हमारे सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक झाझरिया ने रजत पदक जीता है. वह भारत को लगातार गौरवान्वित करते रहे हैं. उन्हें बधाई और भविष्य के लिये ढेर सारी शुभकामनाएं.'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने गुर्जर को बधाई देते हुए कहा, 'सुंदर सिंह गुर्जर के कांस्य जीतने पर भारत हर्षित है. उन्होंने शानदार साहस और समर्पण दर्शाया है. उन्हें बधाइयां और भविष्य को लेकर शुभकामनाएं.'