दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: केदारनाथ में आज 4 तीर्थयात्रियों ने गंवाई जान, अब तक 4.82 लाख लोगों ने किए बाबा केदार के दर्शन

केदारनाथ यात्रा में तीर्थयात्री की मौत लगातार हो रही है. आज चार तीर्थयात्रियों की जान गई है. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 59 पहुंच गया है. जिसमें एक मौत पहाड़ी से गिरने से हुई है. वहीं, अभी तक 4 लाख 84 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

chardham yatra in uttarakhand
केदारनाथ में आज 4 तीर्थयात्रियों की गई जान

By

Published : Jun 3, 2022, 10:25 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसके साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. आज केदारनाथ यात्रा में 4 तीर्थयात्रियों की मौत हुई है. ऐसे में केदारनाथ में अब तक यात्रा के दौरान 59 यात्रियों की मौत हो चुकी है.

केदारनाथ यात्रा में चार और श्रद्धालुओं की मौतःकेदारनाथ यात्रा पर आए चार और यात्रियों की मौत हो गई है. सभी मौतें हृदयघात से हुई है. अभी तक 59 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. जिसमें एक मौत पहाड़ी से गिरने से हुई है. आज की बात करें तो आदित्य अनंत (उम्र 31 वर्ष), निवासी बनसौण अंजनी चैक ब्लाक नं 3 बरदा रोड़ नागपुर महाराष्ट्र, बौयानी हरि भाई(उम्र 63 वर्ष), निवासी अहमदाबाद गुजरात, दौलत (उम्र 55 वर्ष) निवासी समेणाबाडी मध्यप्रदेश और दिलीप अयर(उम्र62 वर्ष), निवासी मलेगांव महाराष्ट्र ने दम तोड़ा है.

अब नहीं रोके जाएंगे केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रीःकेदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को अब रुद्रप्रयाग जिले की सीमाओं पर रोका नहीं जाएगा. इसके लिए केदारधाम होटल एसोसिएशन ने डीएम से वार्ता की है और वार्ता सफल होने के बाद डीएम ने विभिन्न यात्रा पड़ावों में लगाए गए बैरियरों को हटाने के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं. साथ ही चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण एवं यात्रियों की सीमित संख्या की अनिवार्यता खत्म करने की मांग को लेकर होटल एसोसिएशन का शनिवार को प्रस्तावित बंद का ऐलान स्थगित हो गया है.

पढ़ें-18 किमी पैदल चलकर डुमक गांव पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त, ग्रामीणों में जगी विकास की उम्मीद

जोशीमठ में चालान को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोशःजोशीमठ में बाट माप विभाग, पूर्ति विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से बिना व्यापार संघ को सूचना दिए कई व्यापारियों का चालान किए जाने के बाद व्यापार संघ में भारी आक्रोश है. व्यापारियों ने चारधाम यात्रा में पंजीकरण व्यवस्था का भी विरोध किया है. जिसको लेकर जोशीमठ के समस्त व्यापारियों ने नारेबाजी कर अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद किया. साथ ही उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा.

यात्रा के दौरान तीर्थयात्री बरतें सावधानीःकेदारनाथ धाम की यात्रा काफी कठिन है. यहां खड़ी चढ़ाई चढ़कर पहुंचना पड़ता है. पहाड़ों में यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को खास ध्यान रखने की जरूरत है. पैदल चलते समय सांस लेने की दिक्कत होती है. हाई एल्टीट्यूड में आने पर ऑक्सीजन की प्रॉब्लम होने लगती है, ऐसे में हार्ट अटैक जैसी घटनाएं घट जाती है. तीर्थयात्रियों को पैदल यात्रा शुरू करने से पहले अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा लेने की हिदायत दी जा रही है. यात्रियों से हृदय रोगों के मरीजों को जोखिम न लेने की अपील की जा रही है. साथ ही उन्हें रुक रुककर सफर करने को कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःअब टोकन सिस्टम के जरिए होंगे बाबा केदार के दर्शन, धक्का-मुक्की और बारिश की टेंशन खत्म!

तीर्थ यात्रियों को अपनी दवाईयों के साथ धाम पहुंचना चाहिए. इसके अलावा जो तीर्थयात्री केदारनाथ पर आते हैं, वे आस्था पर आने से खाना-पीना छोड़ देते हैं, जिस कारण यात्रियों को दिक्कतें होती हैं. तीर्थ यात्रियों को ऐसा नहीं करना है. उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को यात्रा पर आने से पहले अपने साथ दवाईयां, गर्म कपड़ों के साथ ही पूरी व्यवस्था के साथ आना चाहिए.

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरीःचारधाम यात्रा में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अब बिना रजिस्ट्रेशन (Chardham registration 2022) के यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को रोकने का आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत अब यात्रा मार्गों पर बने चेक पोस्टों पर पुलिस यात्रियों का रजिस्ट्रेशन चेक कर रही है. वहीं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनको वापस भेजा जा रहा है. इस बेवसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details