दिल्ली

delhi

कर्नाटक: मोर, हिरण का शिकार कर मांस बेचने वाले तीन गिरफ्तार, हथियार व मांस समेत अन्य चीजें बरामद

By

Published : Nov 30, 2022, 3:52 PM IST

राष्ट्रीय पक्षी मोर और वन्य जीव हिरण को सरकार द्वारा संरक्षण प्राप्त है. लेकिन कर्नाटक के कलबुर्गी में पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो इनका शिकार कर इनका मीट और अन्य चीजें बेचते थे.

Three arrested for hunting deer and selling meat
हिरण का शिकार कर मांस बेचने वाले तीन गिरफ्तार

कलबुर्गी (कर्नाटक): राष्ट्रीय पक्षी मोर और हिरण का शिकार कर मांस बेचने वाले तीन आरोपियों को पुलिस और वन अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सैयद नजमुद्दीन, मोहम्मद अल्ताफ और सामी जुनैदी कलबुर्गी की यदुल्लाह कॉलोनी के रहने वाले हैं.

कुछ सूचनाओं के आधार पर पुलिस और वन अधिकारियों ने एक घर पर संयुक्त अभियान चलाया है, जहां इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 रायफल, 2 एयरगन, 22 जिंदा गोलियां, 114 खाली कारतूस, हिरण के मांस के टुकड़े, हिरण के 20 पैर, एक मोर, बुलेरो गाड़ी, मोबाइल फोन, 17 हजार नकद समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किया है.

पढ़ें:पुडुचेरी: मंदिर के हाथी की चलते-चलते मौत, दुखी हए भक्त

पुलिस ने बताया कि यदुल्लाह कॉलोनी स्थित नजमुद्दीन के घर में हिरण और मोर का शिकार कर उन्हें काटा गया था. रोजा थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details