दिल्ली

delhi

Train Derail in Delhi: पलवल से दिल्ली आ रही लोकल ट्रेन प्रगति मैदान के निकट पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2023, 11:04 AM IST

Updated : Sep 3, 2023, 12:01 PM IST

पलवल से दिल्ली आ रही एक लोकल ट्रेन प्रगति मैदान के पास डिरेल हो गई है. इसमें किसी के हताहत की सूचना नहीं है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे दीपक कुमार के मुताबिक यह ट्रेन रविवार सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर पटरी से उतर गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रगति मैदान में ट्रेन डिरेल

नई दिल्लीः पलवल से नई दिल्ली आ रही ईएमयू रविवार सुबह दिल्ली के प्रगति मैदान के पास ट्रैक से नीचे उतर गई. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रेन की बोगी क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे के बाद कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया. ट्रेनों को दूसरे रूट से गंतव्य तक भेजा गया, जिससे ट्रेनें लेट भी हो गईं.

पलवल नई दिल्ली इएमयू (04921) रोजाना की तरह रविवार सुबह 7:55 बजे पलवल से नई दिल्ली के लिए चली. यह ट्रेन बल्लभगढ़, फरीदाबाद, तुगलकाबाद, ओखला, हजरत निजामुद्दीन, तिलक ब्रिज, शिवाजी ब्रिज होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है. रविवार सुबह करीब 9:47 बजे ट्रेन प्रगति मैदान के पास पटरी से नीचे उतर गई. छुट्टी का दिन होने के कारण ट्रेन में कम भीड़ थी. इसमें कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन ट्रेन में सवार यात्री काफी डर गए. ट्रेन का दिव्यांग कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. ट्रेन को रूट से हटाकर ट्रैक को ठीक करने का काम किया जाएगा.

अन्य ट्रेनों का संचालन प्रभावित
ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद हजरत निजामुद्दीन की ओर से नई दिल्ली को आने वाली अन्य ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दूसरे ट्रैक से ट्रेनों को नई दिल्ली तक भेजा जा रहा है. हालांकि ट्रेन थोड़ी विलंब से गंतव्य तक पहुंच रही हैं. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है.

ट्रैक के मेंटेनेंस में लापरवाही से हादसे की आशंका
रेलवे अधिकारियों और जानकारी के मुताबिक ट्रेनिंग अक्सर रेलवे ट्रैक के मेंटेनेंस में लापरवाही के कारण नीचे उतर जाती हैं. यहां पर भी आशंका जताई जा रही है कि ट्रैक के मेंटेनेंस में लापरवाही बढ़ती गई है, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है, लेकिन हादसे की असली वजह क्या है, जांच के बाद ही इसका पता चलेगा. सूत्रों के मुताबिक ट्रेन के ट्रैक के रखरखाव में लापरवाही के कारण हादसा हुआ है.

पलवल- नई दिल्ली ईएमयू का 5 नंबर कोच रविवार सुबह करीब 9:47 बजे पटरी से उतर गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं। अन्य लाइन से ट्रेनों का संचालन हो रहा है. - दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे

ये भी पढे़ंः

  1. मदुरै ट्रेन दुर्घटना के बाद आईआरसीटीसी करेगा अपनी पॉलिसी में बदलाव, बुकिंग कराने वालों को देना होगा खानपान का ब्यौरा
  2. आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में टला भीषण ट्रेन हादसा, अज्ञात लोगों ने ट्रैक पर रखी दो मीटर लंबी रॉड
Last Updated :Sep 3, 2023, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details