दिल्ली

delhi

वाराणसी की जनसभा में नहीं पहुंचे ओवैसी, AIMIM का आरोप- हेलीकॉप्टर लैंड नहीं करने दिया गया

By

Published : Mar 2, 2022, 7:23 PM IST

यूपी में विधानसभा चुनाव के दो चरण बाकी हैं. इस सबके बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. एआईएमआईएम ने आरोप लगाया कि परमिशन होने के बावजूद भी असदुद्दीन ओवैसी के हेलीकॉप्टर को लैंड नहीं करने दिया गया.

Asaduddin Owaisi
ओवैसी

वाराणसी :उत्तर प्रदेश में दो चरण का मतदान बाकी है. वाराणसी में 7 मार्च को वोटिंग होनी है, इसे देखते हुए सभी पार्टी के स्टार प्रचारक बनारस में प्रचार करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का पीली कोठी पर एक जनसभा होनी थी. भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के कैंडिडेट के समर्थन में यह सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा में घंटों इंतजार के बाद समर्थकों को तब मायूसी मिली जब उन्हें सूचना मिली कि एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी नहीं आ रहे हैं.

एआईएमआईएम ने आरोप लगाया कि परमिशन होने के बावजूद भी असदुद्दीन ओवैसी के हेलीकॉप्टर को लैंड नहीं करने दिया गया. असदुद्दीन ओवैसी ही नहीं, ममता बनर्जी एवं अखिलेश यादव के भी हेलीकाप्टर को लैंडिंग की परमिशन नहीं दी गई है. इससे कार्यकर्ताओं में मायूसी दिखी.

वाराणसी की जनसभा में नहीं पहुंचे ओवैसी

गौरतलब है कि वाराणसी के दक्षिण विधानसभा स्थित पीली कोठी स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का जनसभा होनी थी. इसमें हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे थे. भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के साथ सभी प्रत्याशी इस जनसभा में शामिल थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर लैंडिंग को लेकर प्रशासन ने सतर्कता के कारण असदुद्दीन ओवैसी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग को परमिशन नहीं दी. वहीं, प्रत्याशियों ने कहा कि हम अगली बार बनारस में असदुद्दीन ओवैसी को बुलाएंगे जिससे वह यहां के लोगों से रूबरू होकर अपनी बातों को रख सकें.

एआईएमआईएम के दक्षिणी के प्रत्याशी परवेज कादिर ने बताया कि हम लोगों ने इसके लिए जिला अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं आयुष से परमिशन ली थी. इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर उतरने की बात कर असदुद्दीन ओवैसी की हेलीकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन नहीं दी गई. बताया जाता है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी इजाजत नहीं मिली.

यह भी पढ़ें :अखिलेश यादव के लिए प्रचार करने वाराणसी जा रही हूं : सीएम ममता

ABOUT THE AUTHOR

...view details