दिल्ली

delhi

गलवान घाटी संघर्ष : 20 जवान शहीद, आखिरकार पीछे हटी चीन की सेना, जानें घटनाक्रम

By

Published : Jun 13, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 7:36 PM IST

चीन गलवान घाटी में अपना दबदबा बनाने के लिए भारतीय क्षेत्र में कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान भारतीय सैनिकों ने चीन के सैनिकों को रोक दिया. इस पर चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में पिछले साल 15 जून 2020 को 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे.

गलवान घाटी संघर्ष
गलवान घाटी संघर्ष

हैदराबाद : बीते साल गलवान घाटी के भारतीय क्षेत्र को अपना बताने के साथ उस पर जबरन अपना कब्जा करने की 15 जून को चीन कोशिश कर रहा था. उस दौरान लद्दाख की गलवान घाटी में एलएसी पर हुई चीन के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे.

आज भी शहीद हुए भारतीय जवानों की याद लोगों के जेहन में ताजा है. भारत के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले इन वीर सपूतों ने चीनी सेना को आगे बढ़ने से रोक दिया था. खास बात यह भी थी कि शहीद हुए 20 भारतीय सैनिक देश के विभिन्न हिस्सों से आए थे. इतना ही नहीं इनमें से प्रत्येक सैनिक के जीवन पर एक कहानी बनाई जा सकती है. इसमें उन सैनिकों के उनके निजी जीवन के कुछ रोचक किस्सों को शामिल किया जा सकता है.

लद्दाख में शहीद हुए भारतीय जवानों की सूची

इसमें इन बिंदुओं को भी शामिल किया जा सकता है कि कुछ राज्य सरकारों ने शहीदों को लाभ देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने अपने इस वादे को पूरा किया या नहीं, इस बारे में जानकारी दी जा सकती है. साथ ही गलवान घाटी में बेहद खराब मौसम के बीच भारतीय जवानों ने किस तरह चीनी सैनिकों से न केवल लड़ाई लड़ी, बल्कि उनकों पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया. इन बातों का भी सैनिकों की वीर गाथा में समावेश किया जा सकता है.

गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई थी झड़प

पिछले साल 15-16 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में एलएसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. इसमें भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 सैनिक शहीद हो गए थे. वहीं इस पर चीन ने भी स्वीकार किया था कि इस झड़प में उसके पांच अधिकारी मारे गए थे. इससे पहले दिन चीन ने पांच अधिकारियों और सैनिकों-क्यूई फेबाओ और चार सैनिकों-चेन होंगजुन, चेन जियानग्रोंग, जिओ सियुआन और वांग झूओरन को मारे जाने की बात स्वीकार की थी, जिन्हें गलवान की घटना में वीरता प्रदर्शित करने के लिए सम्मानित भी किया गया.

लद्दाख की गलवान घाटी में हुई झड़प के उस समय के कुछ प्रमुख बिंदु

पढ़ें -एलएसी पर झड़प में चीनी कमांडर समेत 35 सैनिक ढेर

पढ़ें -गलवान में चीनी सैनिकों की मौत के आंकड़े पर सवाल, दो चीनी ब्लागर गिरफ्तार

पढ़ें -पूर्वी लद्दाख : 10 दौर की वार्ता के बाद 500 मीटर दूर हुईं भारत-चीन की सेनाएं

पढ़ें -भारत-चीन के बीच पैंगोंग झील के दक्षिणी और उत्तरी किनारे पर पूर्ण सैन्य विघटन : सूत्र

Last Updated : Jun 13, 2021, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details