दिल्ली

delhi

पुणे में एक आतंकी ATS के हत्थे चढ़ा, कश्मीर से हो रही थी टेरर फंडिंग

By

Published : May 24, 2022, 3:38 PM IST

Updated : May 24, 2022, 5:49 PM IST

कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों के तार देश के दूसरे हिस्सों से जुड़े हैं. मंगलवार को एटीएस ने टेरर फंडिंग के जरिये रकम हासिल करने के आरोप में पुणे के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

ATS in Pune
ATS in Pune

पुणे :एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने मंगलवार को बड़े ऑपरेशन के बाद दापोडी इलाके से आतंकी संगठन से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया है. एटीएस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी का नाम जुनैद मोहम्मद है और वह बुलढाणा जिले के खामगांव शहर का रहने वाला है . जुनैद पुणे में कुछ रिश्तेदारों के साथ रह रहा था. उसने हाल में ही कश्मीर में एक आतंकवादी संगठन से पैसे हासिल किए थे. उसे मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के बाद विशेष अदालत ने आरोपी जुनैद को 3 जून तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया.

टेरर फंडिंग मामले की जांच कर ही एटीएस ने दावा किया कि जुनैद मोहम्मद कई सोशल मीडिया ग्रुप के जरिये जम्मू-कश्मीर में गजवते अल हिंद और विदेशों में लश्कर के आतंकी नेटवर्क से जुड़ा था. सोशल मीडिया और अन्य नेटवर्क में अपनी पहचान छिपाने के इरादे से उसने कई बार अपने मोबाइल फोन नंबर बदले थे. एटीएस को शक है कि वह पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के संपर्क में है. म्मू-कश्मीर का गजवते अल हिंद टेररिस्ट ग्रुप गजवते अल हिंद ने एक महीने पहले युवक के बैंक खाते में 10 हजार रुपये जमा कराए थे.

युवक को पैसा क्यों भेजा गया? वह इस पैसे का क्या करने वाला था? यह अभी तक नहीं आया है, हालांकि, एटीएस का आरोप है कि फंडिंग आतंकी गतिविधियों के लिए थी. दोपहर में आरोपी को पुणे कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील यशपाल पुरोहित ने एटीएस के दावों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जुनैद मोहम्मद को झूठा फंसाया गया है. वह इतना शिक्षित नहीं है कि वह समझ सके कि वह क्या कर रहा है. एटीएस की रिपोर्ट के अनुसार, जुनैद ने कश्मीर का दौरा किया था और उनका ब्रेनवॉश किया गया था. उसके बाद वह सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गया. अधिवक्ता यशपाल पुरोहित ने कहा कि अगर जांच की जरूरत पड़ी तो उसे जम्मू-कश्मीर ले जाया जाएगा. छापेमारी के ठिकाने की जांच की जाएगी. उसका ब्रेनवॉश किया गया है और वह किसी भी तरह से लश्कर से जुड़ा नहीं है. सुनवाई के बाद विशेष अदालत ने आरोपी जुनैद को 3 जून तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया.

पढ़ें : तेलंगाना: शख्स ने धोखे से की पांच शादियां, हुआ गिरफ्तार

Last Updated : May 24, 2022, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details