दिल्ली

delhi

प्रेम प्रसंग में बुजुर्ग ने एक व्यक्ति की हत्या कर खुद के मरने का षड़यंत्र रचा, गिरफ्तार

By

Published : Dec 28, 2022, 6:45 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में एक व्यक्ति ने प्रेम प्रसंग में अपनी खुद की मौत का नाटक रचा और एक व्यक्ति की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया.

Flax installed by old man for his own Dasakriya
बुजुर्ग के द्वारा खुद की दशक्रिया का लगवाया गया फ्लैक्स

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में अपराध के ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. इसमें शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक वृद्ध ने प्रेम प्रसंग में अपनी ही मौत का ना केवल षड़यंत्र रचा बल्कि इसके मूर्त रूप देने के लिए उसके द्वारा एक व्यक्ति की हत्या भी कर दी गई. इतना ही नहीं अपनी मौत के दशक्रिया विधि का फ्लैक्स लगवा दिया जिससे लोगों को पूर्ण विश्वास हो जाए कि उसकी मौत हो गई है.

बताया जाता है कि पुणे के आलंदी इलाके के चारहोली में एक मामला सामने आया. घटना में 62 साल के वृद्ध ने अपने प्यार को पाने के लिए खुद की मौत का नाटक रचा. इसमें उसने योजना के मुताबिक एक परिचित व्यक्ति को ही मार डाला. इतना ही नहीं घटना को सही साबित करने के लिए 65 वर्षीय बुजुर्ग सुभाष उर्फ कर्बा चबनराव थोरवे ने अपने परिचित 48 वर्षीय रवींद्र भीमाजी घनंद की गला काटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं सुभाष ने घटना को सही बताने के लिए भीमाजी की हत्या करने के बाद उसका सिर काट दिया और शव को अपने कपड़े पहनाकर फरार हो गया. इस पर सुभाष के परिजनों ने शव को उसी का समझ लिया.

वहीं दूसरी तरफ पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि सुभाष के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि सुभाष के एक महिला से संबंध थे और महिला के साथ कहीं दूर जाना चाहता था. इस वजह से उसने अपनी मौत की योजना खुद बनाई. 16 दिसंबर को हुई घटना के संबंध में निखिल रवींद्र घनंद (उम्र 28) ने शिकायत दर्ज कराई है. मामले में पुलिस ने सुभाष उर्फ कर्बा चबनराव थोरवे को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें - पुणे में चाकू की नोंक पर नाबालिग लड़की से गैंगरेप, 6 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details