दिल्ली

delhi

Jharkhand News: डायन बता कर किया डबल मर्डर! गुमला में वृद्ध दंपति की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : May 10, 2023, 8:51 PM IST

झारखंड के गुमला जिले में डायन बिसाही के आरोप में वृद्ध दंपति की हत्या कर दी गई. आरोपी युवक से दंपति को जमीन विवाद भी चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

old couple murdered in gumla
concept Image

गुमला: झारखंड के गुमला जिले में डायन बिसाही के आरोप में एक युवक ने वृद्ध दंपति की लाठी से पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ भी बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:Witchcraft in Jharkhand: डायन के आरोप में हत्या के मामले में चार महीने बाद कार्रवाई, शिकंजे में हत्यारा

दरअसल, गुमला जिला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के अति सुदूरवर्ती पहाड़ के ऊपर बसे रिषापाठ हाडुप गांव में डायन बिसाही और जमीन विवाद को लेकर वृद्ध दंपति तुरी उरांव (उम्र 55 वर्ष) और नईहारी देवी (उम्र 50 वर्ष) की बुधवार सुबह कोचागढा के पास लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक का नाम इंद्रनाथ उरांव है और उसकी उम्र 20 वर्ष है. बिशुनपुर पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.

युवक और वृद्ध दंपति के बीच पहले से था जमीन विवाद: ग्रामीणों के अनुसार आरोपी युवक और वृद्ध दंपति के बीच पहले से जमीन विवाद चला आ रहा था और कई बार उनके बीच झगड़ा भी हुआ था. बुधवार सुबह भी दोनों के बीच डायन बिसाही और जमीन को लेकर बहस छिड़ गई, जिसके बाद युवक ने शराब पी और वापस आकर पास में ही रखे लाठी से पीट-पीटकर दोनों पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. हत्या के पीछे अंधविश्वास में डायन बिसाही की बात भी सामने आ रही है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अभी कोई पुष्टि नहीं की है. दंपति की हत्या के असल कारणों की वजह जानने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.

देर से मिली पुलिस को खबर: वहीं घटना की सूचना पुलिस को देर से मिली, जिसके बाद सुदूरवर्ती जंगल पाठ एरिया होने की वजह से थानेदार कुंदन कुमार दल बल के साथ बुधवार की दोपहर के बाद घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और फिलहाल शव को थाने ले आई है. बताया जा रहा है कि पंचनामा के बाद शव को गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details