दिल्ली

delhi

Nitish Cabinet Expansion : आज रत्नेश सदा लेंगे नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ, सुबह 10:30 बजे राजभवन में समारोह

By

Published : Jun 16, 2023, 7:01 AM IST

Updated : Jun 16, 2023, 7:26 AM IST

बिहार में आज नीतीश कैबिनेट में नया चेहरा देखने को मिलेगा. रत्नेश सदा आज राजभवन के दरबार हॉल में सुबह 10:30 बजे शपथ ग्रहण करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन मांझी के नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफे के बाद उनकी जगह नए मंत्रिमंडल में रत्नेश सदाको आज शपथ दिलाई जाएगी. रत्नेश सदा बिहार में सहरसा के सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र की सुरक्षित सीट से 3 बार लगातार जीतते आ रहे हैं. उन्होंने खुद ईटीवी भारत के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शुक्रिया अदा किया. रत्नेश सदा ने कहा कि मुझसे ज्यादा मेरे समाज के लोग खुश हैं.

ईटीवी भारत GFX.

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: 'मुसहर समाज के लिए कुछ नहीं किया'.. रत्नेश सदा की मांझी को चुनौती.. '2024 में पता चल जाएगा'

आज सुबह शपथ लेंगे सदा: बता दें कि रत्नेश सदा आज सुबह 10:30 बजे राजभवन के दरबार हॉल में शपथ लेंगे. इस दौरान महागठबंधन सरकार का पूरा मंत्रिमंडल मौजूद रहेगा. रत्नेश सदा बिहार में जेडीयू महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं. उनको ये जिम्मेदारी मिलने की वजह मांझी हैं. नीतीश नहीं चाहते के उनके महादलित वोट बैंक में कोई असर पड़े. इसलिए वो रत्नेश सदा को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाकर डैमेज कंट्रोल कर रहे हैं.

कौन हैं रत्नेश सदा: एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार रत्नेश सदा एक करोड़पति लीडर हैं. वो मुसहर समाज से आते हैं. इन पर एक भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 341, 323, 504, 34 के तहत एक केस भी दर्ज है. 1989 में इन्होंने 12वीं पास किया था. इनकी मुसहर समाज में अच्छी पैठ मानी जाती है. बिहार में अभी मुख्यमंत्री सहित 29 मंत्री हैं. रत्नेश सदा के मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद यह संख्या 30 पहुंच जाएगी. विधानसभा में विधायकों की संख्या बल के हिसाब से 35 मंत्री बनाए जा सकते हैं. ऐसे में 5 मंत्री पद रत्नेश सदा के मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद भी खाली रह जाएगा.

ईटीवी भारत GFX.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: संतोष मांझी ने क्यों दिया इस्तीफा? जवाब में सुनाई हिरण-शेर की कहानी

मुसहर समाज के लिए कुछ नहीं किया: रत्नेश सदा जीतन राम मांझी पर हमलावर हैं. उन्होंने अपने बातचीत में कहा था कि मांझी के महागठबंधन से जाने पर सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने आरोप लगाया कि जीतन राम मांझी और उनकी पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा ने मुसहर समाज के लिए कुछ नहीं किया. उनको 2024 के चुनाव में पता चल जाएगा कि कितने मसुहर समाज के लोग उनके साथ हैं.

Last Updated : Jun 16, 2023, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details