दिल्ली

delhi

NIA ने जारी की 14 मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची , माओवादियों का पता बताने वाले को मिलेगा नकद इनाम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 8:25 PM IST

NIA Released List Of Rewarded Naxalites एनआईए ने 14 मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची जारी की है.इन नक्सलियों के बारे में सूचना देने वालों को NIA ने नकद इनाम देने की घोषणा भी की है.Naxalites in Chhattisgarh

NIA Released List Of Rewarded Naxalites
NIA ने जारी की 14 मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची

रायपुर :NIA ने 14 मोस्ट वांटेड नक्सलियों पर ईनाम घोषित किया है. NIA ने नक्सलियों के बारे में सूचना देने पर नकद इनाम की घोषणा की है.ये सभी नक्सली दहशत फैलाने के कामों में लगे हुए हैं.एनआईए ने इन नक्सलियों की सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखने की बात कही है.आपको बता दें कि ये नक्सली बस्तर संभाग में सक्रिय हैं.

NIA ने जारी की 14 मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची
NIA ने जारी की 14 मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची

14 नक्सलियों के नाम : NIA ने जो लिस्ट जारी की है. उसमें इन नक्सलियों के नाम शामिल हैं.

  1. रघु रेड्डी
  2. सुजाता उर्फ पोथालु कल्पना
  3. सागर उर्फ अन्ने संतोष
  4. वेल्ला उर्फ वेल्ला मोडियाम
  5. निर्मला उर्फ निर्मलक्का
  6. राहुल तेलम उर्फ राहुल रय्याम
  7. मदन्ना उर्फ जग्गू दादा
  8. ताती कमलेश उर्फ गांधी
  9. राजे उर्फ राजक्का
  10. झुतरऊ ओयामी उर्फ अशोक
  11. पवन हेमला
  12. जोगी माडवी
  13. सीतु मड़कम
  14. जोगी हमला

इससे पहले भी नक्सलियों ने झारखंड रीजन के नक्सलियों की सूची जारी की थी.इस दौरान एनआईए ने तीन करोड़ से भी ज्यादा का इनाम नक्सलियों के पता ठिकाने बताने पर रखा था. NIA के सूची जारी करने के बाद कई हार्डकोर वांटेड नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.

नक्सलियों की सूचना मिलने पर यहां संपर्क करें

इन फोन नंबरों और पते पर दें सूचना-

Email- assistance.nia@gov.in, info.nia@gov.in

Telephone- 011-24368838, 0771-2972535

Address- SP, NIA PLOT NO- 11/A SECTOR 24, ATAL NAGAR, NAVA RAIPUR 49201825

छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले नक्सली वारदात, कांकेर और नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान और दो मतदानकर्मी घायल
बस्तर में पहले फेज के चुनाव में नक्सली हिंसा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा में मुठभेड़, दंतेवाड़ा में आईईडी बरामद
Naxalite Incident In CG Election छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में नक्सली हिंसा, सुकमा नक्सल मुठभेड़ में चार जवान घायल, बीजापुर में दो माओवादी जख्मी

70 विधानसभा पर होगी वोटिंग :आपको बता दें कि एनआईए की तरफ से उस वक्त यह लिस्ट जारी की गई है. जब छत्तीसगढ़ में चुनाव चल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण का मतदान होना है.17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. हालांकि पहले चरण में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच जवानों ने मतदान संपन्न कराया है.बावजूद इसके नक्सली कभी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.लिहाजा पुलिस और सुरक्षा बलों ने मतदान के बाद भी संवेदनशील जगहों पर निगरानी रखी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details