दिल्ली

delhi

मुजफ्फरनगर में NIA की टीम ने मौलाना कासिम के घर की छापेमारी, दो घंटे तक की पूछताछ

By

Published : May 24, 2023, 9:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एनआईए की टीम ने रतनपुरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद भनवाड़ा गांव में स्थित मौलाना कासिम के घर पर छापेमारी की. देखें छापेमारी में क्या मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार की सुबह अचानक से एनआईए की टीम ने रतनपुरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद भनवाड़ा गांव में स्थित मौलाना कासिम के घर पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने मौलाना के परिवार वालों से तकरीबन दो घंटे तक पूछताछ की. इसके साथ ही घर की तलाशी ली. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम को यहां से खाली हाथ लौटना पड़ा. मौलाना कासिम देवबंद के इमलिया गांव की एक मस्जिद में इमाम हैं.

मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र में एनआईए की 7 सदस्य टीम ने आमद दर्ज कराकर पुलिस को साथ लिया था. इसके बाद टीम हुसैनाबाद बनवाड़ा मौलाना कासिम के घर पहुंची और टीम ने पूरे घर में सर्च अभियान चलाया. उसके बाद मौलाना कासिम के पिता और मां से पूछताछ की गई. एनआईए ने मौलाना कासिम से भी कई घंटों तक पूछताछ की. कासिम सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र के इस्लामिया की मदरसा व मस्जिदों में इमाम है और वहीं पर रहता है.

जानकारी में आया है कि मौलाना कासिम को एनआईए ने 4 दिन पहले हिरासत में भी लिया था और पूछताछ की थी. उसके बाद आज छापेमारी की गई है. एनआईए और स्थानीय पुलिस ने किसी भी अन्य तथ्य की पुष्टि नहीं की है और एनआईए द्वारा मौलाना कासिम से पूछताछ करके उसको छोड़ दिया गया है. मौलाना कासिम से पूछताछ में क्या निकला और उसके घर की तलाशी में क्या कोई संदिग्ध सामान मिला है के सवाल पर स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. बता दें कि मौलाना कासिम देवबंद के इमलिया गांव की एक मस्जिद में इमाम हैं.

ये भी पढ़ेंः बृजभूषण सिंह बोले- लाइव नार्को टेस्ट के लिए मैं तो तैयार, क्या खिलाड़ी कराएंगे?

ABOUT THE AUTHOR

...view details