दिल्ली

delhi

WATCH : NEWSTIME 11-01-2024 में देखिए आज दिन-भर की 10 बड़ी खबरें

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 8:23 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 9:10 PM IST

गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. वहीं, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुए सड़क हादसे में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती बाल-बाल बच गईं. आज दिन-भर की प्रमुख खबरों को जानने के लिए देखिए ईटीवी भारत NEWSTIME.

Newstime 11th January 2024
न्यूजटाइन 11 जनवरी 2024

हैदराबाद : ये हैं गुरुवार, 11 जनवरी की दिन-भर की 10 बड़ी खबरें.

  1. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके
    अफगानिस्तान-पाकिस्तान से लेकर दिल्ली तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 241 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में था. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई.
  2. बीजेपी ने राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
    कांग्रेस के राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह बहिष्कार के लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि, 'यह नेहरू की कांग्रेस है, महात्मा गांधी की नहीं. गांधीजी 'रघुपति राघव राजा राम' गाते थे और कांग्रेस हिंदू धर्म और हिंदुत्व के खिलाफ है.
  3. सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं महबूबा मुफ्ती
    जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रक से गाड़ी की हुई इस टक्कर में मुफ्ती बाल-बाल बच गईं. यह हादसा उनके अनंतनाग से खानबल जाने के दौरान हुआ, जहां वो अग्निकांड पीड़ितों से मिलने जा रहीं थीं.
  4. श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद को लेकर हुई सुनवाई
    मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि - शाही ईदगाह विवाद के मामले को लेकर लंबित सभी मुकदमों को एकसाथ करने के लिए उच्च न्यायालय में प्रार्थना की गई. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रखा है.
  5. पटना गैंगरेप मामले में सभी आरोपी फरार
    पटना में 2 नाबालिग महादलित बच्चियों से गैंगरेप के मामले में आरोपी घटना के 3 दिनों के बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. घटना और पुलिस के रवैये से आक्रोशित लोगों ने आज पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया. इस घटना को लेकर राजनीति भी गरमाई हुई है और बीजेपी ने नीतीश सरकार को जंगलराज बताया है.
  6. एनआईए ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में की छापेमारी
    आतंकी-गैंगस्टर मामले को लेकर एनआईए ने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में 32 जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान एनआईए ने खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संगठित आतंकी-अपराध सिंडिकेट से जुड़े सदस्यों के परिसरों की तलाशी ली.
  7. 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट 2024
    मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. वहीं, आम बजट 2024 को 1 फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा.
  8. पहले टी20I में रोहित-गिल करेंगे ओपनिंग
    भारत-अफगानिस्तान के बीच मोहाली में आज पहला टी20 मैच खेला जा रहा है. बेटी वामिका के बर्थडे के कारण स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज नहीं खेल रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा 14 महीने बाद टी20I मैच खेल रहे हैं. जायसवाल कमर के दर्द के कारण टीम से बाहर हैं.
  9. बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में 2 मार्च को फैसला
    भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग पहलवान ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर दिल्ली की एक अदालत 2 मार्च को अपना फैसला सुनाएगी.
  10. नेटफ्लिक्स ने फिल्म 'अन्नपूर्णी' को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया
    नेटफ्लिक्स ने 'जवान' फेम एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म 'अन्नपूर्णी' को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. इस फिल्म पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. मामले को लेकर स्टूडियो ने माफी मांगी है.
Last Updated : Jan 11, 2024, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details