दिल्ली

delhi

Naxalites Made Hostage Former Sarpanch In Bijapur: परिवार के दो लोगों की पहले ही कर चुके हैं हत्या, मासूम बेटी की नक्सलियों से अपील-'मेरे पापा को छोड़ दें'

By

Published : Aug 21, 2023, 4:44 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 6:52 PM IST

Naxalites Made Hostage Former Sarpanch In Bijapur बीजापुर के चिकटराज देव की पूजा से लौटते समय कुटरू गांव के पूर्व सरपंच महेश गोटा का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया. 24 घंटे बाद भी महेश गोटा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. इस बीच महेश गोटा की 5 साल की बेटी ने नक्सलियों से मार्मिक अपील की है.

Naxalites Made Hostage Former Sarpanch In Bijapur
मासूम बेटी की नक्सलियों से अपील

पूर्व सरपंच महेश गोटा का नक्सलियों ने किया अपहरण

बीजापुर:फरसेगढ़ से 7 किलोमीटर दूर चिकटराज देव की पूजा में 20 अगस्त को सैकड़ों ग्रामीणों के बीच से नक्सलियों ने 7 लोगों का अपहरण कर लिया था. कुछ घंटे बाद 6 ग्रामीणों को छोड़ दिया गया लेकिन कुटरू गांव के पूर्व सरपंच महेश गोटा का कुछ पता नहीं चल पाया. नक्सलियों के कब्जे से छूटे लोगों से पूछताछ कर पुलिस महेश गोटा की जानकारी जुटा रही है. इस परिवार के दो लोगों की पहले ही नक्सली हत्या कर चुके हैं. अनहोनी की अशंका के पूरा परिवार सहमा हुआ है. महेश गोटा की 5 साल की बेटी ने सोमवार को नक्सलियों से मार्मिक अपील की. वीडियो अपील में मासूम बेटी ने अपने पिता को छोड़ने के लिए नक्सलियों से विनती की है.

नक्सलियों ने दूसरी बार किया है महेश गोटा का अपहरण:महेश गोटा कुटरू गांव के पूर्व सरपंच और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हैं. ये दूसरी बार है जब नक्सलियो ने महेश गोटा का अपहरण किया है. साल 2012 में जब सलवा जुडूम और भाजपा नेता चिन्नाराम गोटा की हत्या की गई थी, तब भी महेश गोटा को नक्सलियो ने 7 दिन तक किडनैप कर अपने साथ रखा था. इस बार के अपहरण को लेकर भाजपा नेताओं की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

20 अगस्त 2023 को हमें सूचना मिली कि कुछ ग्रामीण लोग परंपरानुसार पूजा करने गए थे, उनमें से कुछ लोग नहीं लौटे हैं. देर रात को इनमें से अधिकतर ग्रामीण लौट आए और वर्तमान में फरसेगढ़ के पूर्व सरपंच महेश गोटा नहीं लौटे हैं. इस संबंध में वापस आए हुए ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. -अंजनेय वार्ष्णेय, एसपी, बीजापुर

Naxalites killed Kotwar In Kondagaon: कोंडागांव में नक्सली वारदात, मुखबिरी के शक में गला रेतकर कोटवार को उतारा मौत के घाट
Narayanpur Crime News :अबूझमाड़ में ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने जांच के बाद बताया आपसी रंजिश का मामला
Reward Naxalite Couple Surrendered in Sukma: सुकमा में पुलिस की नाक में दम करने वाले इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर

गोटा परिवार के दो लोगों की नक्सली कर चुके हैं हत्या: भाजपा नेता चिन्नाराम गोटा पूर्व सरपंच महेश गोटा के पिता थे. 2012 में नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी. इससे डेढ़ साल पहले चिन्नाराम गोटा के बड़े भाई और महेश गोटा के बड़े पिता की भी हत्या नक्सलियों ने की. इतना ही नहीं महेश गोटा के ससुर चिन्ना राम कुड़ियाम और ससुर के बड़े भाई हिंगा राम कुड़ियाम की भी हत्या नक्सलियों ने की. अब अनहोनी की आशंका को लेकर परिवार सकते में है. पूर्व सरपंच महेश गोटा की दो बेटियां हैं, एक 5 साल और दूसरी तीन साल की है.

चिकटराज पहाड़ पर इसलिए गए थे ग्रामीण:कुटरू गांव के ग्रामीण परंपरा के अनुसार हर साल सावन में चिकटराज पहाड़ पर पूजा करने जाते हैं. इस साल भी पूजा करने के लिए आदिवासी ग्रामीण पहुंचे. दोपहर बाद वापसी में उनका सामना नक्सलियों से हो गया.

Last Updated : Aug 21, 2023, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details