दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले नक्सली वारदात, कांकेर और नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान और दो मतदानकर्मी घायल

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को पहले चरण का मतदान है. उससे पहले कांकेर और नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में कांकेर में एक जवान और नारायणपुर में एक जवान जख्मी हो गए. विस्फोट में दो मतदान कर्मी भी जख्मी हुए हैं. पाइप में आईईडी के जरिए नक्सलियों ने कांकेर में ब्लास्ट किया है. कांकेर के इस घटना की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है जबकि नारायणपुर में आईईडी को डिफ्यूज करने के दौरान ब्लास्ट हुआ. IED blast In Kanker and Narayanpur

Naxalite incident before elections in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले नक्सली वारदात

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 5:56 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 9:27 PM IST

नारायणपुर में आईईडी को डिफ्यूज करने के दौरान ब्लास्ट

कांकेर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान मंगलवार को है. कुल 20 सीटों पर वोटिंग होनी है. उससे पहले छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदात की घटनाएं थम नहीं रही है. शनिवार को नारायणपुर में बीजेपी नेता की हत्या हुई थी. उसके बाद सोमवार को कांकेर और नारायणपुर में आईईडी विस्फोट हुआ है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. वोटिंग में 10 घंटे से भी कम का समय बचा हुआ है. उससे पहले नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

कांकेर के पखांजूर में हुआ ब्लास्ट: कांकेर के पखांजूर में ब्लास्ट हुआ है. यहां रेंगावाही के धान खरीदी केंद्र के पास स्थित पुलिया पर नक्सलियों ने आईईडी में विस्फोट किया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे. तभी इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है. यह जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि नक्सलियों ने मतदान दल पर हमला किया है. जिसमें बीएसएफ के जवान और दो मतदान कर्मी घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि धान उपार्जन केंद्र के पास यह नक्सली ब्लास्ट हुआ है. नक्सलियों और जवानों के बीच फायरिंग भी हुई है. अभी इसकी पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है.

नारायणपुर में भी नक्सलियों ने मचाया उत्पात: नारायणपुर में भी नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. नारायणपुर के आईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया है जवान सर्चिंग पर निकले थे इसी दौरान सोनपुर थाना इलाके में नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया.

नारायणपुर में बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या का वीडियो आया सामने, बीजेपी ने लगाया टारगेट किलिंग का आरोप, सियासी पारा हुआ हाई
First phase of voting बस्तर के कोंडागांव में मतदान की तैयारियां पूरी, चुनाव पार्टियों को किया गया रवाना, वोटिंग सेंटर्स पर सुरक्षा सख्त
Naxalite encounter in Kanker कांकेर में मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया जिंदा माओवादी, नक्सलियों के कैंप को जवानों ने किया तबाह, दो IED बरामद

"सोनपुर के ग्राम मुड़ाहाबदर में सुरक्षा बल और आम जनता को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी लगाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिस पर अग्रिम कार्रवाई हेतु आईटीबीपी की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई थी. क्षेत्र में सर्चिंग की कार्रवाई की गई जिस पर मुख्य मार्ग के पास आईईडी मिला. आईईडी को डिफ्यूज किया जा रहा था. तभी एक जवान घायल हो गया.": हेमसागर सिदार, एडिशनल एसपी, नारायणपुर

कांकेर में पहले भी हुई थी नक्सली वारदात: कांकेर में एक दिन पहले भी नक्सली वारदात हुई थी. यहां सुरेली मनकोट में सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.पुलिस की जवाबी फायरिंग में नक्सली भाग खड़े हुए. इस दौरान एक नक्सली को पकड़ने में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली.

Last Updated : Nov 6, 2023, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details