दिल्ली

delhi

बाकी की जिंदगी अरुसा आलम के साथ बिताएं कैप्टन और ऐश करें : नवजोत कौर सिद्धू

By

Published : Oct 23, 2021, 2:50 PM IST

कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने अरुसा आलम के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पंजाब में अरुसा आलम से पूछे बगैर कोई भी मंत्री नहीं बनता था.

Navjot
Navjot

अमृतसर :कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने अरुसा आलम के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों की तैनाती भी आलम से पूछकर की जाती थी. इतना ही नहीं कोई एसएचओ और एसएसपी की पोस्टिंग भी उनसे पूछने पर ही की जाती थी.

नवजोत कौर सिद्धू ने यह भी कहा कि अरुसा आलम का बेटा अटैचियों में पैसे लेकर दुबई भाग गया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपनी उम्र देखकर पूजा-पाठ करना चाहिए.

कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपनी बाकी जिंदगी अरूसा आलम के साथ बितानी चाहिए और ऐश करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अरुसा से मिलने वाले सभी अकाली नेता उनके लिए हीरे का एक सेट लेकर जाते थे. अरुसा आलम पंजाब से सारा पैसा लेकर दुबई भाग गई है. कैप्टन को अब उनके पीछे जाना चाहिए और ऐश करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को बताया नाकाम, बोले- किसान परेशान,महंगाई आसमान पर

अमरिंदर सिंह द्वारा नई पार्टी के गठन पर नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि हमें उनकी पार्टी से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने यह भी कहा कि कैप्टन के शासन में नवजोत सिंह सिद्धू के निर्वाचन क्षेत्र के साथ भेदभाव किया जाता था लेकिन अब वह इसे बड़े पैमाने पर विकसित करेंगे. नवजोत कौर सिद्धू ने यह भी कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से ही चुनाव लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details