दिल्ली

delhi

नरेंद्र गिरि मौत मामला : CBI ने आनंद गिरि और दो अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

By

Published : Nov 20, 2021, 5:49 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 6:06 PM IST

सीबीआई ने आचार्य नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आनंद गिरि, दो अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. सीबीआई ने आनंद गिरि, दो अन्य पर आपराधिक साजिश और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

नरेंद्र गिरि मौत मामला
नरेंद्र गिरि मौत मामला

लखनऊ : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि और दो अन्य के खिलाफ शनिवार को आरोप-पत्र दाखिल किया.

अधिकाारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद की एक अदालत में दाखिल आरोप-पत्र में सीबीआई ने गिरि, इलाहाबाद के बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आध्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि केस: नैनी सेंट्रल जेल में लिया गया आनंद गिरि का वॉइस सैम्पल

आचार्य नरेंद्र गिरि, को उनके शिष्यों ने 20 सितंबर को इलाहाबाद के बाघंबरी मठ में फांसी पर लटका पाया था.

(पीटीआई भाषा)

Last Updated : Nov 20, 2021, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details