दिल्ली

delhi

कैबिनेट मंत्री नकवी का तंज, प्रियंका राजनैतिक पर्यटक तो ओवैसी हैं इंटरटेनर

By

Published : Jul 18, 2021, 6:48 AM IST

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को राजनैतिक पर्यटक बताया तो ओवैसी को मनोरंजन का साधन कहकर निशाना साधा है. यूपी चुनावों को लेकर इन दिनों राजनीतिक बयानबाजी सुर्खियों में है. इसी क्रम में नकवी का बयान भी आया है.

mukhtar
mukhtar

रामपुर :कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार शाम रामपुर पहुंचे थे. इस दौरान मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रियंका गांधी वाड्रा के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि राजनीतिक पर्यटन (Political Tourism) करते रहना चाहिए.

नकवी ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ रहा नहीं है. वहीं ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग इंटरटेनमेंट के लिए भी होते हैं. इनसे मनोरंजन करते रहना चाहिए.

रामपुर में अल्पसंख्यक विभाग के कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शाम 7 बजे पहुंचे. यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोश के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान जनपद रामपुर के भाजपा के कई बड़े दिग्गज नेता मौजूद थे.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

असदुद्दीन ओवैसी के उत्तर प्रदेश में आने से राजनीतिक समीकरण किस तरह से बदलेगा, इस सवाल पर नकवी ने कहा कि कुछ लोग इंटरटेनमेंट के लिए भी होते हैं.

यह भी पढ़ें-शायर मुनव्वर राणा बोले- ओवैसी की मदद से बनी योगी सरकार तो छोड़ दूंगा राज्य

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग न तो इतने नादान हैं और न ही बेवकूफ हैं कि उनकी बातों में आ जाएं. इस तरह के लोग केवल इंटरटेनमेंट के लोग होते हैं. उनको गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details