दिल्ली

delhi

चोर निकला मिस्टर इंडिया, स्नेचिंग के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 21, 2022, 3:47 PM IST

arrested-for-chain-snatching-in-chennai
मोहम्मद फैजल

तमिलनाडु पुलिस ने एक चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई. वह कोई मामूली व्यक्ति नहीं बल्कि 2019 का मिस्टर इंडिया खिताब विनर है. पढ़िए पूरी खबर.

चेन्नई : तमिलनाडु पुलिस के हत्थे एक चेन स्नेचर चढ़ा है. हैरान करने वाला ये है कि वह बीटेक पास है और दावा ये है कि मिस्टर इंडिया का टाइटल जीत चुका है. गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेड के आधार पर की गई है.
पुलिस ने बताया कि 17 मार्च को कोंडीथोप में चेन स्नेचिंग हुई थी जिसके बाद चेन्नई के मन्नाडी इलाके के रहने वाले 22 वर्षीय मोहम्मद फैजल को गिरफ्तार किया गया है. रत्ना देवी (58) की शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. रत्ना देवी की 10 ग्राम की सोने की चेन की झपटमारी हुई थी.

बताया जा रहा है कि फैजल बी.टेक स्नातक है. वह बॉडीबिल्डर है और 2019 का मिस्टर इंडिया का खिताब जीत चुका है. पूछताछ में उसने बताया कि उसने ग्रेजुएशन के बाद मोबाइल फोन रीसेलिंग का बिजनेस शुरू किया था लेकिन महामारी के दौरान बड़ा नुकसान हुआ. कई लोगों का कर्ज चढ़ गया. कर्ज से परेशान होकर उसने अपराध का रास्ता चुन लिया.

पढ़ें- संभल कर रहिए ऐसे शातिर हाईटेक चोर से, जानिए कैसे उड़ा देता था महंगी कारें

ABOUT THE AUTHOR

...view details