दिल्ली

delhi

पूर्व सीएम शिवराज अमरकंटक दौरे पर, बीजेपी के अनूपपुर जिलाध्यक्ष को क्यों पहनाए जूते

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 1:48 PM IST

बीजेपी के अनूपपुर जिला अध्यक्ष रामदास का संकल्प पूरा हो गया. उन्होंने 5 साल पहले संकल्प लिया था कि जब तक बीजेपी अपने दम पर प्रदेश में सरकार नहीं बना लेती, तब तक वह जूता चप्पल नहीं पहनेंगे. उनका संकल्प पूरा होने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें जूते पहनवाए. Shivraj wore shoes to bjp leader

Shivraj Singh Chauhan fulfilled bjp district president
पूर्व सीएम शिवराज अमरकंटक दौरे पर, अनूपपुर जिलाध्यक्ष को पहनाए जूते

पूर्व सीएम शिवराज अमरकंटक दौरे पर, अनूपपुर जिलाध्यक्ष को पहनाए जूते

अनूपपुर।पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर दौरे पर हैं. इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे हैं. शिवराज सिंह पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदास से मिले. शिवराज ने इस कार्यकर्ता के संकल्प को जूते पहनाकर किया पूरा. शिवराज ने अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास को सर्किट हाउस बुलाया और उनके संकल्प को पूरा होने पर खुद उन्हें जूते पहनाए. जूते पहनकर रामदास ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि बीजेपी को भारी बहुमत मिला है. पूर्व मुख्यमंत्री के जूते पहनाने पर वह भावुक हो गए और पैर छूने के लिए झुके तो शिवराज ने उन्हें गले से लगा लिया. Shivraj wore shoes to bjp leader

पूरा हुआ रामदास का संकल्प :वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि रामदास विगत 6 वर्षों से बिना जूते चप्पल के ठंड व गर्मी में रह रहे थे. वह पार्टी की सेवा में लगे थे. रामदास ने वर्ष 2017-18 में संकल्प लिया था कि भाजपा की सरकार जब तक नहीं बनेगी, तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे. हालांकि 2019 में फिर सरकार आई लेकिन इन्होंने फिर भी जूते नहीं पहने और इंतजार किया 2023 के चुनाव का. जैसे ही बीजेपी की सरकार बनी इन्होंने अपना संकल्प पूरा किया और जूते पहने. इस मौके पर शिवराज सिंह ने कहा कि रामदास जैसे कार्यकर्ता पार्टी की ताकत और पूंजी हैं. Shivraj wore shoes to bjp leader

ALSO READ:

भाई और मामा के रिश्ते परमानेंट वाले :शिवराज सिंह चौहान ने अपनी अमरकंटक यात्रा के दौरान पौधारोपण भी किया. पूर्व सीएम शिवराज ने शंभू धारा अमरकंटक में 19 फरवरी 2021 को पहला पौधा लगाया था. उन्होंने अमरकंटक में ही प्रतिदिन पौधारोपण का संकल्प लिया था. शिवराज सिंह ने इसी वृक्ष के पास आम का पौधा लगाया. बता दें कि शिवराज अब तक लगभग तीन हजार पौधे लगा चुके हैं. शिवराज ने कहा कि नई सरकार बीजेपी के सारे संकल्प पूरे करेगी. मैं पूरी तरह से सहयोग करूंगा. जरूरत पड़ेगी तो सरकार का ध्यान भी दिलाऊंगा. प्रदेश की जनता से मेरे रिश्ते भाई और मामा के हैं. भाई और मामा के रिश्ते परमानेंट होते हैं. उनका पदों से कोई संबंध नहीं होता. Shivraj wore shoes to bjp leader

ABOUT THE AUTHOR

...view details