दिल्ली

delhi

Morena Accident: मुरैना में फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से 5 मजदूरों की मौत, मृतकों में 3 सगे भाई

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 1:16 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 4:03 PM IST

Morena Tragedy:मुरैना जिले के धनेला इलाके में फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव के चलते 5 मजदूरों की मौत हो गई, फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर फैक्ट्री को खाली करा दिया है.

5 laborers died in Morena factory
मुरैना में फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव

गैस रिसाव से 5 मजदूरों की मौत

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में दर्दनाक हादसा हो गया. धनेला इलाके में स्थित साक्षी फूड प्रोडक्ट नामक फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव के कारण 5 मजदूरों की मौत हो गई. हादसे के वक्त सभी मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे. घटना की सूचना पर प्रशासन के अधिकारी, पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. पुलिस ने पांचों मृतक मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिए हैं. साथ ही फैक्ट्री को खाली कराया गया है.

टैंक साफ करने के लिए उतरे थे मजदूर:मध्य प्रदेश के ग्वालियर से मुरैना जाने वाले राष्ट्रीय रासजमार्ग पर स्थित नूरावाद औद्योगिक केंद्र से सटे ग्राम धनेला में रक्षाबंधन के त्योहार पर एक दर्दनाक घटना सामने आई है, एक चैरी बनाने वाली फैक्ट्री में पांच मजदूरों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है साक्षी फूड फैक्ट्री में 2 मजदूर 9 फीट गहरे टैंक को साफ करने के लिए उतरे थे, इसी दौरान टैंक में जहरीली गैस के रिसाव के कारण दोनों मजदूरों को बचाने के लिए एक के बाद एक तीन और मजदूर उसी टैंक में उतर गए. इस कारण पांचो मजदूरों की टैंक के अंदर में ही मौत हो गई.

Also Read:

मरने वाले 3 मजदूर सगे भाई:सभी पांच मृतक पास के ही टिकटौली और घुरैया बसई गांव के रहने वाले थे, जिनमें से तीन सगे भाई थे. आज रक्षाबंधन है इसलिए ये पांचों एक साथ मॉर्निंग शिफ्ट करने के लिए गए थे, जिससे शाम को घर पहुंचकर राखी बंधवा सकें. गांव में बहिनें रक्षाबन्धन की तैयारी में जुटी थी, तभी अचानक उन्हें यह हृदयविदारक खबर मिली तो पूरे गांव मे रोने की आवाजें गूंजनें लगीं. इस घटना से फैक्ट्री और अस्पताल पर बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है, स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए दोनों जगह बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. पुलिस और प्रशासन के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए है, फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

मृतक मजदूरों के नाम:

  • राजेश घुरैया (40 वर्ष)
  • गिर्राज घुरैया (35 वर्ष)
  • रामनरेश गुर्जर (32 वर्ष)
  • राम अवतार गुर्जर (34 वर्ष)
  • वीर सिंह गुर्जर (30 वर्ष)

फैक्ट्री में बनते हैं कई फूड प्रोडक्ट्स: जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री कौशल गोयल की पत्नी के नाम से है. फैक्ट्री में पपीते से चैरी, गुलकंद और दूसरे फूड प्रोडक्ट्स बनाने का काम किया जाता है. फिलहाल घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, इसके साथ ही फैक्ट्री को खाली करवा दिया गया है.

Last Updated : Aug 30, 2023, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details