दिल्ली

delhi

MP: सुरक्षा की गुहार लगाने पर झाबुआ एसपी ने छात्र से की गाली-गलौज, सुनें कैसे धमकाया छात्र को

By

Published : Sep 19, 2022, 2:34 PM IST

मध्यप्रदेश में कुछ नौकरशाह मद में कितने चूर हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण एक बार फिर सामने आया है. झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी अपनी बदमिजाजी के लिए चर्चा में हैं. दरअसल, झाबुआ पॉलीटेक्निक के पीड़ित व डरे छात्र पुलिस थाने पहुंचे. वहां से एक छात्र ने एसपी अरविंद तिवारी को फोन लगाकर सुरक्षा की गुहार लगाई. इस पर झाबुआ एसपी ने छात्र को हवालात में बंद करने की धमकी देकर भद्दी गालियां दीं. छात्र व एसपी के बीच बातचीत का आडियो खूब वायरल हो रहा है. मामला सीएम के संज्ञान में आने पर एसपी को सस्पेंड कर दिया गया है. Jhabua Polytechnic Students, cm shivraj remove jhabua SP, jhabua SP audio viral, Jhabua Polytechnic Students abused, jhabua SP audio viral, Polytechnic students ask protection

Etv Bharat
Etv Bharat

भोपाल। रविवार की रात को झाबुआ के पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में शराब के नशे में कुछ छात्रों के बीच विवाद हो गया. इस घटना से डरे छात्र शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचे. यहां पुलिस ने डपटते हुए उन्हें वापस हॉस्टल जाने को कहा. पुलिस थाने में सुनवाई नहीं होने पर एक छात्र ने एसपी अरविंद तिवारी को फोन लगाया. छात्र ने एसपी से घटनाक्रम की जानकारी दी और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई. लेकिन एसपी ने छात्र को बहुत गंदे तरीके से डांटना शुरू कर दिया. इसके साथ ही गंदी-गंदी गालियां दीं.

सुरक्षा की गुहार लगाने पर झाबुआ एसपी ने छात्र से की गाली-गलौज

एसपी ने ऐसे तोड़ी सारी मर्यादाएं :छात्र ने एसपी से नमस्ते करते हुए अपना परिचय दिया और हॉस्टल में हुई मारपीट की जानकारी दी. इसके बाद छात्र ने सुरक्षा की गुहार लगाई. छात्र ने कहा कि 20-25 छात्र डंडों के साथ ही बेल्ट से मारपीट करने के साथ ही गुंडागर्दी कर रहे हैं. इस पर एसपी अरविंद तिवारी ने चिल्लाते हुए कहा कि अरे, दोनों को बंद कर देंगे और तेरे को भी बंद कर देंगे. इस पर छात्र ने कहा कि सर रात का समय है वो लोग हम लोगों को मार देंगे तो एसपी ने गंदी-गंदी गाली देते हुए कहा कि हरामखोर पढ़ने आए हो या लड़ने. इस पर छात्र ने कहा कि सर हम तो पढ़ने आए हैं. इस पर एसपी ने फिर हवालात में बंद करने की धमकी देकर गालीगलौज की. छात्र सुरक्षा की गुहार लगातार लगाता रहा और एसपी लगातार गाली देते रहे, उन्होने तो छात्रों की औकात की बराबरी कुत्ते तक से कर दी.

Jhabua SP Video Viral: छात्रों से गाली-गलौज करने पर CM शिवराज का एक्शन, एसपी को हटाने के दिए निर्देश

सीएम ने लिया तुरंत एक्शन :झाबुआ एसपी द्वारा छात्र को गाली देने का आडियो वायरल हो गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने डीजीपी से तुरंत एसपी को तत्काल हटाने का आदेश दिया. सीएम ने कहा कि छात्रों से जिस भाषा में एसपी बात कर रहे हैं, वह अशोभनीय है. बच्चों से कोई इस तरह से कैसे बात कर सकता है. बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री झाबुआ जिले के पेटलावाद दौरे पर आ रहे हैं. एसपी अरविंद तिवारी ने गत 16 मई को ही झाबुआ में पदभार ग्रहण किया था. उनके कार्यकाल को अभी चार महीने और तीन दिन ही हुए हैं. फिलहाल एसपी सस्पेंड हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details