दिल्ली

delhi

MP: इंदौर और उज्जैन से 5 लोग हिरासत में, PFI प्रदेश अध्यक्ष सहित 5 लोगों को दिल्ली ले गई टीम, टेरर फंडिंग का मामला

By

Published : Sep 22, 2022, 11:51 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उससे जुड़े लिंक पर देशभर में छापेमारी की है. जांच एजेंसी ने पीएफआई और उससे जुड़े लोगों पर टेरर फंडिंग और कैम्प चलाने के मामले में 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मध्यप्रदेश के इंदौर व उज्जैन में भी एआईए की कार्रवाई चल रही है. इंदौर व उज्जैन से पीएफआई के 5 नेताओं को हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. NIA Raid MP, NIA raid Indore Ujjain, PFI leaders NIA custody, Terror funding case

Etv Bharat
Etv Bharat

इंदौर।एनआईए (NIA) की टीम पूरे देशभर में छापेमारी कर रही है. मध्यप्रदेश के इंदौर में भी छापे की कार्रवाई जारी है. इसके साथ ही उज्जैन में भी छापेमारी चल रही है. अभी तक इंदौर व उज्जैन से पीएफआई के 5 नेताओं को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि केरल में करीब 50 जगहों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है. इसके अलावा देश के बाकी राज्यों में भी रेड डाली गई है. ये पूरी कार्रवाई पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े टेरर फंडिंग मामले को लेकर चल रही है. मंजेरी, मल्लपुरम जैसे इलाकों में ये छापेमारी जारी है. केरल में ये छापेमारी काफी बड़े पैमाने पर हो रही है. खास बात ये है कि एनआईए (NIA) के साथ इस छापेमारी में ईडी (ED) की एक टीम भी मौजूद है. बताया जा रहा है कि एनआईए (NIA) ने अब तक 100 से ज्यादा PFI अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

इंदौर में कई जगहों पर छापे :गुरुवार को इंदौर सहित मालवा के कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई हो रही है. इस दौरान इंदौर से 3 लोगों को एनआईए टीम द्वारा अपने साथ दिल्ली ले जाने की बात सामने आई है. एनआईए की टीम ने इंदौर, उज्जैन सहित अन्य जगहों पर पीएफआई से संबंधित कार्यकर्ता और उनके कुछ लोगों के घरों पर और उनके ठिकानों पर दबिश दी. बता दें कि पिछले काफी दिनों से यह बात सामने आ रही थी पीएफआई को अलग-अलग जगहों से कई तरह से फंडिंग हो रही है.टीम ने इंदौर के खजराना, छतरीपुरा सहित खातीवाला टैंक में छापामार कार्रवाई की है.

पीएफआई प्रदेश अध्यक्ष सहित तीन लोगों को दिल्ली ले गई एनआईए :इंदौर से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसमें पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष सहित दो कार्यकर्ता शामिल हैं. इन्हें पकड़कर एनआईए की टीम दिल्ली ले गई है. एनआईए ने इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र और छिपा बाखल बाबा इलाके से पीएफआई से जुड़े हुए लोगों को अपनी हिरासत में लिया. पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरिवाला, अब्दुल जावेद एवं रफीक को हिरासत में लिया और उन्हें दिल्ली लेकर रवाना हुई है. जिन भी कार्यकर्ताओं को एनआईए की टीम ने अपनी हिरासत में लिया है, वे पहले प्रतिबंधित संगठन सिमी के कार्यकर्ता थे. सिमी पर प्रतिबंध लगने के बाद इन लोगों ने पीएफआई को ज्वाइन कर लिया था. प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरीवाला का बेकरी का बड़ा कामकाज है. वह बेकरी के व्यवसाय के बीच पीएफआई के लिए फंडिंग का काम करता था. इसी तरह से अब्दुल जावेद एवं रफीक छोटा मोटा कामकाज करते हुए पीएफआई के लिए फंडिंग का काम करते थे.

असम से 9 लोग हिरासत में :ताजा जानकारी के मुताबिक असम पुलिस ने राज्य भर में पीएफआई से जुड़े 9 लोगों को हिरासत में लिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात असम पुलिस और एनआईए ने संयुक्त रूप से गुवाहाटी के हाटीगांव इलाके में अभियान चलाया और पीएफआई से जुड़े राज्य भर में 9 लोगों को हिरासत में लिया.

बिहार व तेलंगाना में भी पड़े थे छापे :बता दें कि इससे पहले बिहार और तेलंगाना में एनआईए ने छापेमारी की थी. ये छापेमारी भी इसी मामले को लेकर हुई. बताया जा रहा है कि इस छापेमारी का दायरा और बढ़ सकता है. केरल से लीड लेने के बाद पीएफआई के अन्य दफ्तरों पर भी एनआईए छापेमारी कर सकती है. फिलहाल ये कार्रवाई 10 राज्यों में चल रही है. जिसमें बड़े स्तर पर गिरफ्तारियां की जा रही हैं. पीएफआई के लोगों को केरल, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, यूपी, एमपी और महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है.

PFI चेयरमैन के घर पहुंची एनआईए :एनआईए (NIA) की इस छापेमारी में तमाम PFI अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. इसमें केरल के मंजेरी में PFI के चेयरमैन ओएमए सलाम के घर भी छापेमारी हुई है. बताया गया है कि ये रेड देर रात शुरू हुई और अब तक जारी हैं. इसमें पीएफआई के तमाम छोटे और बड़े दफ्तर शामिल हैं. इस छापेमारी की खबर मिलते ही पीएफआई के कार्यकर्ता इसके खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

NIA की कई जगहों पर रेड, गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी, आतंकियों से गठजोड़ का आरोप

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से भी गिरफ्तारियां :इससे पहले एनआईए (NIA) ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान करीब 40 जगहों पर रेड हुई, जिसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया. एनआईए की तरफ से बताया गया कि इस छापेमारी के दौरान कई डिजिटल उपकरण, दस्तावेज और नकदी बरामद हुई. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ भी कई गई. माना जा रहा है कि पूछताछ के आधार पर ही अब केरल और बाकी जगहों पर छापेमारी की जा रही है. NIA Raid MP, NIA raid Indore Ujjain, PFI leaders NIA custody, Terror funding case

ABOUT THE AUTHOR

...view details