दिल्ली

delhi

MLA Son Shot Tribal: BJP विधायक के बेटे ने आदिवासी युवक को मारी गोली, केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

By

Published : Aug 4, 2023, 9:22 AM IST

Updated : Aug 4, 2023, 10:10 AM IST

सिंगरौली में बीजेपी विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी. कुछ युवकों में झड़प हो रही थी जहां युवक बीच बचाव में गया था जिस पर विधायक बेटे ने गोली चला दी.

MLA  Son Shot Tribal
BJP विधायक के बेटे ने मारी गोली

BJP विधायक के बेटे ने मारी गोली

सिंगरौली।एमपी के सिंगरौली जिले में गुरूवार को सिंगरौली विधनसभा सीट से भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी. इस हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आदिवासी युवक की शिकायत पर मोरवा थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

बीच बचाव में आए युवक पर किया शूट: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले जिले के मोरवा थाना क्षेत्र इलाके में गुरुवार की शाम करीब 6 बजे विधायक के बेटे ने एक आदिवासी युवक पर गोली चला दी, हालांकि गोली युवक के हाथ मे लगी है. विधायक के बेटे का किसी से विवाद हुआ था. सूर्य प्रकाश खैरवार अपने एक साथी के साथ बीच बचाव करने पहुंच गया. इसी बीच कहासुनी के दौरान विवेकानंद ने अपनी पिस्टल से सूर्य प्रकाश पर फायर कर दिया. सूर्य प्रकाश के एक हाथ में गोली लग गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे गए. घायल युवक को नेहरू अस्पताल जयंत में भर्ती कराया गया. देर रात पुलिस ने FIR दर्ज की.

मामला दर्ज: सिंगरौली एसडीओपी राजीव पाठक का कहा कि हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चन्देल ने आरोप लगया कि 10 साल में विवेकानंद वैश्य कई वारदात कर चुका है. बीजेपी नेता का बेटा होने की वजह से उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है गुरुवार को भी काफी समय बाद FIR की गई.

Also Read

पीड़ित ने बताया कैसे हुई घटना: घायल सूर्य प्रकाश खैरवार ने बताया कि वह किराने का सामान लेने के लिए अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से बाजार जा रहा था. मेरे साथ लालचन्द खैरवार और कैरू खेरवार भी थे. रास्ते में बूढ़ी माई मंदिर के पास मेरे भाई आदित्य खेरवार व राहुल से दीपक पनिका वाद विवाद कर रहा था. यह देखकर बाइक रुकवाई. घायल ने बताया कि मैं बीच बचाव करने लगा. यहां खड़ी कार में बैठे विधायक के बेटे विवेकानंद वैश्य ने मुझ पर गोली चला दी. गोली मेरे हाथ में कोहनी के नीचे लगी. पीड़ित ने बताया कि मैने पूछा कि बंदूक क्यों छुपा रहे हो तब विवेक अपनी कार स्टार्ट करके चलने लगा. साथी लालचन्द्र मझे अस्पताल लेकर गए.

इससे पहले कई वारदात को दे चुका है अंजाम: जानकारी के अनुसारयह कोई पहली दफा नहीं है जब सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य के पुत्र विवेकानंद वैश्य ने इस तरह का कृत्य किया हो बल्कि इससे पहले भी 1, 2 बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इससे पहले वन कर्मी के ऊपर भी गोलियां चलाई गई थी उसमें भी बीजेपी विधायक पुत्र का नाम खुलकर सामने आया था.

Last Updated : Aug 4, 2023, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details