दिल्ली

delhi

लव जिहाद पर सख्त कानून बनाने की मांग संसद में उठाएंगे, महिलाएं भी अपनी सीमा तय करें- नवनीत राणा

By

Published : Nov 18, 2022, 10:04 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 10:15 PM IST

देश में हो रही लव जिहाद की घटना पर सख्त कानून बने इसको लेकर (MP Navneet Rana on Shraddha Murder Case) सांसद नवनीत राणा संसद में मांग उठाएंगी. साथ ही सांसद ने देश की महिलाओं को भी सीमाओं में रहने की सलाह दी है.

MP Navneet Rana on Shraddha Murder Case, MP Navneet Rana on Bharat Jodo Yatra
लव जिहाद पर सख्त कानून बनाने की मांग संसद में उठाएंगे.

जयपुर.दिल्ली में हुई श्रद्धा हत्याकांड की घटना को सांसद नवनीत राणा संसद में (MP Navneet Rana on Shraddha Murder Case) उठाएंगी. राणा ने कहा कि लव जिहाद जैसी घटना को रोकने के लिए सख्त कानून की जरूरत है. साथ ही नवनीत ने देश की महिलाओं को भी सीमाओं में रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि लड़कियों, महिलाओं को भी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अपनी रेखा लांघने से बचना चाहिए. नवनीत राणा शुक्रवार को जयपुर में एसएमएस स्टेडियम में स्वर्गीय हनुमान सिंह हैंडबॉल प्रतियोगिता समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई थी.

महिलाएं रेखा नहीं लांघेंःसांसद नवनीत राणा ने कहा कि दिल्ली में जो श्रद्धा के साथ हुआ उसे लेकर देश आक्रोशित है. राणा ने कहा कि महिलाओं को लेकर मेने अपने भाषण में भी कहा है कि हमारी रेखा हमने भी तय करनी चाहिए. हमें भी लिमिट में रहना चाहिए. श्रद्धा के साथ जो हुआ इस तरह की घटना होती है तो हम उसका विरोध करेंगे, लेकिन हमारी भी रेखाएं निर्धारित होनी चाहिए. मैं लगातार मांग उठाती रही हूं, ये जो लव जिहाद का सब्जेक्ट है, इसमें आउटसोर्स काम कर रहे हैं. इसके खिलाफ काम करने की जरूरत है.

लव जिहाद पर सख्त कानून बनाने की मांग संसद में उठाएंगे.

श्रद्धा के साथ जो हुआ जिस तरह से टुकड़ों में काटकर उसे अलग-अलग जगहों में फेंका गया. हमारे देश का हर एक नागरिक जो हिंदुस्तान में रहता है, जो हिंदुस्तान की मिट्टी से जन्म लिया है, उन सभी के लिए आह्वान है कि वो ऐसे लोगों, ऐसी सोच को खत्म करने के लिए एक साथ काम करें. राणा ने कहा कि इस मामले को वो पार्लियामेंट में उठाएंगी. राणा ने कहा कि इस तरह के अपराध करने वाले को फांसी देनी चाहिए. कोई कोर्ट में सुनवाई नहीं हो, कोई वकील पैरवी नहीं करे बस सीधा फांसी दी जाए. ताकि वह एक उदाहरण सेट हो देश के अंदर. आगे से कोई भी इस तरह की घटना को अंजाम देता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ें. Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, गुरुग्राम के जंगल से काला बैग बरामद

राजस्थान में कानून का दर नहींःराणा ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, उदयपुर में टेलर की हत्या कर दी जाती है. ये सब बताने के लिए काफी है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है. उन्होंने कहा कि बिगड़ी कानून व्यवस्था के चलते ही जो आर्थिक स्थिति राजस्थान की मजबूत होनी चाहिए थी वो नहीं हो रही है. आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता सब देख रही है और चुनाव में नतीजों में बताएं कि किस तरह से देश का चेहरा एक ही है. पीएम मोदी के चेहरे के साथ देश की जनता खड़ी हो रही है.

भारत जोड़ो नहीं कांग्रेस जोड़ो यात्राः नवनीत राणा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा (MP Navneet Rana on Bharat Jodo Yatra) कि जो भारत जोड़ो यात्रा चल रही है, समझ से परे है कि भारत टूटा ही कब था. जिसे जोड़ने के लिए राहुल गांधी निकलने हैं. राहुल गांधी शायद कांग्रेस जो टूटी हुई पड़ी है उसे जोड़ने निकले हैं.

पढ़ें. वीएचपी ने श्रद्धा हत्याकांड को 'जिहाद' से जोड़ा, बताया अंतराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा

राहुल माफी मांगे महाराष्ट्र सेःनवनीत राणा ने कहा कि वीर सावरकर को हमारे महाराष्ट्र में भगवान की तरह पूजते हैं. ग्रेट लीडर हैं, जो देश को एक संदेश देते हैं. वो कहते हैं कि जो व्यक्ति अपने लोगों के हित में, अपने विचारों के हित में जो काम करेगा उसे ही लीडर कहा जाएगा. ऐसे व्यक्ति को लेकर, ऐसे भगवान के प्रति अगर महाराष्ट्र में आकर कोई भी पार्टी का व्यक्ति कुछ बोलता है तो उनको महाराष्ट्र कभी माफ़ नहीं करेगा. राणा ने कहा कि वीर सावरकर को लेकर दिए अपने बयान पर राहुल गांधी को माफ़ी मांगनी चाहिए.

हैंडबॉल प्रतियोगिताः सांसद नवनीत राणा जयपुर सवाई मान सिंह इनडोर स्टेडियम में शुक्रवार से राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ और हनुमान सिंह फाउंडेशन के तत्वाधान में हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंची थी. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में मेजबान राजस्थान सहित देश की शीर्ष आठ टीमें भारतीय रेलवे, हरियाणा, मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी (हिमाचल प्रदेश), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), आर्यव्रत हैंडबॉल अकादमी (दिल्ली), उत्तर प्रदेश, राजस्थान पुलिस भाग ले रही हैं .

Last Updated : Nov 18, 2022, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details