दिल्ली

delhi

छुट्टा जानवरों के मुद्दे पर सांसद बृजभूषण सिंह अपनी ही सरकार पर बरसे, कहा- मेरी सलाह नहीं मानी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 3:35 PM IST

गोंडा में सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh BJP government) अपनी ही सरकार पर हमलावर दिखे. छुट्टा जानवरों के मुद्दे पर उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की.

Etv Bharat
Etv Bharat

सांसद बृजभूषण ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना.

गोंडा :नवाबगंज ब्लॉक में रविवार को डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. छुट्टा जानवरों के मुद्दे पर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा. कहा कि हमारी सलाह नहीं मानी गई, छुट्टा जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं. हम ज्यादा बोलेंगे तो गड़बड़ हो जाएगा.

रोड पर हो रहा समस्या का समाधान :नवाबगंज ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि छुट्टा जानवरों पर नियंत्रण के लिए हमने सलाह दी थी. उसे नहीं माना गया. इस समस्या का समाधान रोड पर हो रहा है. मैं सलाह देने गया था, लेकिन मेरी बात नहीं मानी गई. मैं बिना नाम लिए बताना चाहता हूं कि जब मैंने कहा कि मिलकर एक तरीका अपनाइए तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो पाएगा, फिर हमने कहा कि फिर तो इन पर नियंत्रण भी नहीं हो पाएगा. आठ साल पहले की बात है, उन्हें समाधान का मेरा वाला तरीका पसंद नहीं आया था.

लोग बैल छोड़े तो ठीक, गाय को भी खुला छोड़ दे रहे :कैसरगंज सांसद ने कहा कि बैल के चक्कर में जिस गाय की पूजा होती थी, वह भी आज सड़क पर है. गायों के ब्लेड वाले तार लग जा रहे हैं. इससे घायल होने के बाद इलाज के अभाव में उनकी मौत भी हो जा रही है. बैल और सांड़ लोग छोड़ दें, गाय को क्यों छोड़ रहे हैं. हम आप लोगों से कहना चाहते हैं कि एक-एक गाय जरूर पालिए. बैल का जिस तरह से उपयोग लोग कर रहे रहे हैं, वैसा आप भी करिए.

नकली खाद्य सामग्री कारोबारियों पर भी साधा निशाना :बिना नाम लिए सांसद ने मिलावटी खाद्य सामग्री के कारोबारी पर निशाना साधा. कहा कि देश के अंदर कई बेईमान पैदा हुए. जिन्होंने कहा कि आप अपना सरसों का तेल मत खाइए नहीं तो नुकसान होगा. अगर आप अपनी सरसों की पेराई कराकर तेल खाएंगे तो जिंदा नहीं बचेंगे. हमारा रिफाइंड तेल खाएंगे तब जिंदा रहेंगे. इस देश के बेईमानों ने 10 साल तक भूसी का तेल खिला दिया. रिफाइंड के नाम पर और आग लगी है, बच पाओ तो बच लो. ऐसे भी बेईमान है जो कहते हैं कि अपना आटा मत खाइए, हमार आटा खाइए. हमारा कोल्हू छाप वाला तेल शुद्ध है. नकली दूध, नकली आटा, नकली सब्जी बेची जा रही है. घर में दूध होता ही नहीं है तो घी भी नहीं बन सकती है. ऐसे में ताकत कहां से आएगी.

सांसद ने गाने के जरिए अपना दर्द बयां किया :सांसद ने एक गाने के माध्यम से अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि आप मत पूछिए दर्द की हालत मुझसे, एक जगह हो तो बता दूं मुझे दर्द है. इतना दर्द होता है, पूरे शरीर में दर्द भरा हुआ है. सांसद ने कहा कि हम सुधरे जग सुधरा, इस भावना के साथ काम करिए अपने गांव और परिवार के लोगों को समझाइए.

यह भी पढ़ें :सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- वन नेशन वन इलेक्शन से सीएम केजरीवाल की होगी भयंकर हार

सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- 'प्रधानमंत्री कौन होगा' सवाल पर भर-भराकर गिर जाएगा इंडिया गठबंधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details