दिल्ली

delhi

देशभर में अब तक 38.60 करोड़ से अधिक टीके मुहैया कराए गए : केंद्र

By

Published : Jul 11, 2021, 2:21 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक सभी स्रोतों से 38.60 करोड़ से अधिक कोविड टीके मुहैया कराए गए हैं और वर्तमा में राज्यों व निजी अस्पतालों के पास 1.44 करोड़ से अधिक टीके हैं.

कोविड टीके
कोविड टीके

नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक सभी स्रोतों से 38.60 करोड़ से अधिक कोविड टीके मुहैया कराए गए हैं और 11,25,140 टीके दिए जाने हैं.

सुबह आठ बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार, इनमें से बर्बाद हो चुके टीकों समेत कुल 37,16,47,625 टीकों की खपत हो चुकी है. कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 रोधी 1.44 करोड़ से अधिक टीके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि देश में अब तक कोविड-19 टीके की दी गई खुराक की कुल संख्या 37.57 करोड़ को पार कर गई है. इनमें से टीके की 34,01,696 खुराक शनिवार को दी गई.

मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग में पहली खुराक के रूप में 15,72,451 टीके लगाए गए और दूसरी खुराक के रूप में 1,74,472 टीके लगाए गए.

टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर, देश भर में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 11,16,46,378 व्यक्तियों को उनकी पहली खुराक मिल चुकी है और 36,93,265 लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है.

आठ राज्यों- बिहार, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड-19 टीके की 50 लाख से अधिक पहली खुराक दे चुका है.

यह भी पढ़ें- कोविड और टीकाकरण के बारे में गलत सूचना गंभीर चिंता का विषय : उपराष्ट्रपति

ABOUT THE AUTHOR

...view details