दिल्ली

delhi

आफत की बारिश के बीच भी जारी चारधाम यात्रा, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 35 लाख पार

By

Published : Aug 16, 2023, 10:55 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 11:01 PM IST

उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश ने भले ही चारधाम यात्रा की रफ्तार धीमी कर दी हो, लेकिन आंकड़ों पर गौर करें तो अभी तक चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 35.56 लाख पार हो गया है. जबकि, गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में 1,41,533 यात्री मत्था टेक चुके हैं. वहीं, अब तक 7,508 पर्यटक गोमुख पहुंच चुके हैं.

Chardham Yatra in Uttarakhand
चारधाम में यात्रियों की संख्या

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है. हालांकि, मौसम खराब होने की वजह से यात्रा प्रभावित हो रही है. बारिश की वजह से कई बार यात्रा रोकनी भी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद चारों धाम को लेकर लोगों में आस्था कम नहीं हुई. लोग चारधाम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि अभी तक 35,56,088 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं.

यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याःगौर हो कि बीती 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा 2023 शुरू हुई थी. सबसे पहले यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 5,44,149 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. गंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या भी काफी है. अभी तक 6,65,275 श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन कर चुके हैं.

चारधाम में यात्रियों की संख्या

केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याःकेदारनाथ धाम की यात्रा कई बार रोकनी पड़ी है. खासकर बारिश और भूस्खलन की वजह से केदारनाथ की यात्रा पर खलल पड़ा. यात्रा रूट पर कई लोगों ने जानें भी गंवाई. अभी तक 11,86,263 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच चुके हैं. वहीं, भू बैकुंठ धाम से विख्यात बदरीनाथ में अभी तक 11,60,401 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा में घोड़े खच्चरों की मौत मामले पर HC में सुनवाई, अब गर्म पानी पिएंगे पशु, रात्रि विश्राम भी करेंगे

हेमकुंड साहिब में यात्रियों और गोमुख में पर्यटकों की संख्याः सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खोल दिए गए थे. अभी तक 1,41,533यात्री गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं. वहीं, गोमुख के घूमने के लिए भी पर्यटकों में उत्साह देखा जा रहा है. यही वजह है कि 1 अप्रैल से लेकर अब तक 7,508पर्यटक गोमुख पहुंच चुके हैं.

चार धाम यात्रा रूट में मौतेंः राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, यमुनोत्री यात्रा में 32, गंगोत्री यात्रा में 23, केदारनाथ घाटी में 89 और बदरीनाथ यात्रा में 29लोगों ने जान गंवाई है. वहीं, हेमकुंड साहिब में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. जबकि, गोमुख घूमने गए एक पर्यटक ने अपनी जान गंवाई है. इस तरह से अभी तक चारधाम और हेमकुंड यात्रा रूट में 181लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated :Aug 16, 2023, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details