दिल्ली

delhi

मुंबई: संजय राउत को 8 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजा गया

By

Published : Aug 4, 2022, 10:40 AM IST

Updated : Aug 4, 2022, 2:07 PM IST

ईडी ने राउत को सोमवार को धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) अदालत के न्यायाधीश एम जी देशपांडे के समक्ष पेश किया था और उनकी आठ दिन की हिरासत मांगी थी. लेकिन अदालत ने शिवसेना नेता को चार अगस्त तक की हिरासत में भेजा था.

धन शोधन मामला
धन शोधन मामला

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत को गुरुवार को यहां एक विशेष अदालत में पेश किया गया. उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक संजय राउत को 8 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजा गया है. वहीं, इससे पहेल अदालत ने सोमवार को राउत को ईडी की हिरासत में भेजा था, जिसकी अवधि गुरुवार को समाप्त हो रही थी.

केंद्रीय एजेंसी ने उपनगर गोरेगांव में पात्रा ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं और उनकी पत्नी तथा कथित साथियों के संपत्ति से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में राउत को रविवार मध्यरात्रि को गिरफ्तार किया था.

पढें: ईडी का दावा- संजय राउत को 'अपराध से आय' के रूप में एक करोड़ रुपये मिले

ईडी ने राउत को सोमवार को धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) अदालत के न्यायाधीश एम जी देशपांडे के समक्ष पेश किया था और उनकी आठ दिन की हिरासत मांगी थी. लेकिन अदालत ने शिवसेना नेता को चार अगस्त तक की हिरासत में भेजा था.

पढ़ें: पात्रा चॉल घोटाला : सांसद संजय राउत 4 अगस्त तक ED की कस्टडी में रहेंगे, परिवार से मिले उद्धव

Last Updated :Aug 4, 2022, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details