दिल्ली

delhi

असम के बाहर Covid-19 से जान गंवाने वालों के परिवारों को मौद्रिक सहायता पर गौर करेगी सरकार: मंत्री

By

Published : Apr 1, 2022, 6:08 PM IST

असम के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जगन मोहन ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि राज्य सरकार पहले ही उन लोगों के परिवारों को एकमुश्त मौद्रिक सहायता दे रही है, जिनके परिजन राज्य में कोविड-19 के चलते अपनी जान गंवा बैठे.

असम
असम

गुवाहाटी : असम के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जगन मोहन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार उन परिवारों को मौद्रिक अनुग्रह राशि प्रदान करने की मांग (monetary ex-gratia to people of those died due to covid outside assam) पर गौर करेगी जिनके अपनों की मौत कोविड के चलते राज्य के बाहर हुई (people died outside the assam due to covid) है. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले ही उन लोगों के परिवारों को एकमुश्त मौद्रिक सहायता दे रही है, जिनके परिजन राज्य में कोविड-19 के चलते अपनी जान गंवा बैठे.

पढ़ें :'बेटी को बोझ' बताने पर भड़कीं स्मृति, जवाब में कहा- ये नरेंद्र दामोदर दास मोदी की सरकार है

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन लोगों के परिवारों को 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि दे रही है, जिनकी राज्य में कोविड-19 के चलते मौत हो गई. उन्होंने कहा कि 6,708 आवेदकों में से 5,579 को यह लाभ मिला है. भाजपा विधायक विश्वजीत फूकन की इस अपील पर कि राज्य के बाहर जिन लेागों की कोविड-19 से मौत हो गई, उनके परिवारों को भी सहायता दी जाए. मंत्री जगन मोहन ने कहा कि सरकार को इस पर काम करना होगा और वह उन्हें इस मांग पर गौर करने का आश्वासन देते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details